'बिग बॉस 16' में बुधवार के एपिसोड में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए. अर्चना गौतम और एमसी स्टैन के बीच जिस तरह से बहसबाजी और लड़ाई हुई, वह देखने लायक थी. वहीं, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच जो प्यार परवान चढ़ रहा है, उसे देखकर फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि दोनों के बीच बहुत जल्द कुछ तो खिचड़ी पकेगी. प्रियंका चहर का भी गेम काफी मजबूती से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. पढ़ें अपडेट्स...
टीना दत्ता और शालीन भनोट में कुछ-कुछ होता दिखाई दे रहा है. शायद बिग बॉस के घर में फाइनली प्यार पनप रहा है.
सौंदर्या और गौतम के बीच हुई अनबन
सौंदर्या और गौतम के बीच अनबन पनपती दिखाई दी. अब गौतम सौंदर्या से दूर भाग रहे हैं. सौंदर्या ने गौतम को वेट ट्रेनिंग के लिए बुलाया लेकिन वो इग्नोर कर गए. गौतम ने जाकर निमृत से अपने मन की बात कही कि वो शालीन के साथ खुले आम फ्लर्ट कर रही हैं. ये मेरे लिए इंसल्टिंग है. इसके बाद शालीन ने सौंदर्या को एक्सर्साइज कराया.
लंच के वक्त गौतम ने शालीन के जबरदस्त मजे लिए. वह शालीन को टीना के नाम पर चिढ़ाते दिखे. इस बीच सुम्बुल भी मौजूद रहे.
गौतम को 'बिग बॉस' ने बुलाया और घर में राशन को लेकर बात क्लियर की. 'बिग बॉस' ने कहा सौंदर्या वीगन हैं, और शालीन को चिकन डायट में चाहिए. बिग बॉस ने इसी हिसाब से घर के राशन में बदलाव किया है. इसका मतलब यह नहीं कि एक के लिए ही सबकुछ है. वहीं बिग बॉस ने गौतम को टीना और शालीन के नाम पर गौतम को समझाया कि किसी और के बेडरूम में ज्यादा टाइम स्पेंड न करें.
अब्दू का पहला हिंदी सॉन्ग हुआ बिग बॉस में प्ले
सभी कंटेस्टेंट्स सोफे पर बैठे हैं. अब्दू रोजिक का पहला हिंदी गाना 'छोटा भाईजान' प्ले हुआ. अब्दू के साथ सभी ने इसे काफी एन्जॉय किया. सलमान खान के रूप में दिक रहे अब्दू को घरवालों ने खूब प्यार दिया. उनके गाने पर खूब प्यार लुटाया. अब्दू ने बिग बॉस का शुक्रिया अदा भी किया. इसके साथ ही बिग बॉस ने निम्रत और प्रियंका चहर को एक टास्क दिया. दोनों ही विपक्षी दल में हैं. दोनों को एक फोन दिया गया है. 2 घंटे के समय में अब्दू और बाकी के घरवालों के साथ उन्हें म्यूजिक वीडियो बनाना होगा. अब्दू, प्रियंका और निम्रत को कितना वक्त देते हैं, यह पूरी तरह सिंगर पर डिपेंड करेगा. जो यह टास्क जीतता है, उसे बिग बॉस की ओर से एक स्पेशल पावर दी जाएगी.
रात के 7-8 बजे मिला घरवालों को लंच
सृजिता की खाना बनाने की ड्यूटी थी. ऐसे में शाम के 7-8 बजे सभी को खाना खाने को मिला. अर्चना ने गौतम से इस बात को लेकर बात की. अर्चना का कहना रहा कि रोज अगर हम 7-8 बजे लंच देंगे खाने को तो रात का डिनर कब मिलेगा. सृजिता से अर्चना कहती हैं तो एक्ट्रेस का कहना रहता है कि आज टास्क था, इसलिए लेट हुआ. इतने में एमसी स्टैन और अर्चना के बीच बहस होने लगती है. अरच्ना, रैपर को कोई टॉन्ट पास करती हैं कि देख, मुंह पर बोलने का जिगरा नहीं तेरे में मेरी तरह. इसपर रैपर चिड़ जाते हैं और बहसबाजी होने लगती है.
प्रियंका ने जीता विशेषाधिकार
साजिद खान से निम्रत और प्रियंका ने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर फीडबैक लिया. साजिद को प्रियंका चा वीडियो ज्यादा पसंद आया. 8 लोगों ने प्रियंका के वीडियो को पसंद किया. बाकी के 6 लोगों ने निम्रत का वीडियो पसंद किया. बिग बॉस ने विशेषाधिकार प्रियंका को दिया. वह अपनी पसंद से कंटेस्टेंट्स के बेडरूम्स बदल सकती हैं. जब प्रियंका सभी से बात कर रही थीं तो मान्या ने उन्हें कहा कि सौंदर्या वीगन डायट फॉलो करती हैं. ऐसे में उन्हें वीगन डायट वाले रूम से निकालकर किसी दूसरे रूम में भेज दो. उसको परेशान करो. प्रियंका भी कहीं न कहीं मान्या की इस बात से राजी होती हैं.
रूम ऑफ 2 में रहेंगे शालीन और अर्चना. इस बात को सुनकर सभी लोग पहले हैरान हो जाते हैं, इसके बाद ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
रूम ऑफ 4 में रहेंगे प्रियंका, अंकित, सौंदर्या और सुम्बुल.
रूम और 3 में रहेंगे निम्रत, टीना और सृजिता.
रूम में 6 में रहेंगे गोरी, स्टैन, अब्दू, साजिद, शिव और मान्या सिंह. यह पूरा निर्णय प्रियंका ने लिया. बिग बॉस ने कॉन्फेशन रूम में बुलाकर प्रियंका से बात की और पूछा कि इसके पीछे क्या वजह रही. प्रियंका ने खाने को लेकर कहा. जिस तरह से रूम्स में राशन है, उसके हिसाब से उन्होंने शिफ्टिंग की है.
शालीन और टीना के बीच बात हो रही होती है. तभी टीना अचानक से शालीन की एक्टिंग करने लगती हैं. शालीन, टीना को आई लव यू कहते हैं. टीना इसपर चुप हो जाते हैं. शालीन का कहना होता है कि अगर वह इस हफ्ते घर से बाहर होते हैं तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टीना शो को जीतें.
'भूतनी' बनकर अर्चना ने शालीन को डराया
प्रियंका ने शालीन और अरच्ना को एक ही रूम दिया, जिसके बाद रात में 12:45 पर अर्चना को जब नींद नहीं आ रही थी और शालीन सो चुके थे तो टीना और सुम्बुल उनके रूम में आए और बैठ गए. अर्चना बेड से उठीं और अपने बाल आगे करके शालीन को डराने लगीं. शालीन नींद से उठकर ऐसे डरे कि उनका चेहरा देखकर हर किसी की हंसी छूट गई. अर्चना भी उन्हें डराने से बाज नहीं आईं. शालीन के उठने के बाद भी वह उन्हें डराती रहीं.