इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी कुछ हो रहा है. इसलिये कभी-कभी समझना मुश्किल होता है कि बात कहां से शुरू की जाए. फिलहाल शुरूआत शालीन भनोट से करते हैं. शालीन बिग बॉस के घर में चिकन के लिये परेशान दिख रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो आ चुका है, जिसमें शालीन को बिग बॉस से फटकार मिलती दिख रही है.
चिकन के लिये परेशान हुए शालीन
शालीन भनोट ने जब से बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है, तब से वो हमेशा ही चिकन की डिमांड करते दिखते हैं. शालीन का कहना है कि हेल्थ कंडीशन की वजह से उनकी बॉडी को प्रोटीन की जरुरत है. शालीन की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस उनके लिये रोज चिकन भिजवाते भी हैं. पर लेटेस्ट टास्क के बाद घर में आया चिकन शालीन तक नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस से चिकन की मांग की.
Chicken ki kami zaahir karne par mila Shalin ko Bigg Boss se karara jawaab! 🫣
— ColorsTV (@ColorsTV) November 2, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vglT3FSTRi
शालीन को दुखी देखकर बिग बॉस ने उन्हें बात करने के लिये बुलाया. प्रोमो में बिग बॉस शालीन से कहते दिख रहे हैं कि घर की जरुरत के हिसाब चिकन भेजा जा चुका है. इसलिये अब और चिकन नहीं आयेगा. शालीन के रवैये से अर्चना गौतम को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं कि 'अपने टीवी सीरियल करते. बिग में क्यों आये हो?' अर्चना यहां तक कहती हैं कि इतने एक्टर थे मार्केट में इसे ही क्यों लेकर आए हो. पहले तो घर भेजो इसे. वहीं टीना दत्ता, शालीन को शांत रहने की सलाह दे रही हैं. देखना होगा कि शालीन का चिकन का मुद्दा उन्हें कहां लेकर जाता है.
सोशल मीडिया पर भी शालीन का मजाक बन रहा है. यूजर्स ने यहां तक कहा है कि ये शो में चिकन खाने आया है या खेलने. अपने घर में इतना चिकन कभी खाया है?
गौतम-शालीन में होगी लड़ाई
बिग बॉस ने गौतम विज को कैप्टन पद से हटा दिया है. इसके बाद अब फिर से बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी टास्क होने वाला है. टास्क के दौरान शालीन भनोट और गौतम विज आपस में भिड़ते दिखेंगे. शालीन, गौतम पर इतना गुस्सा जाते हैं कि उन्हें गाली तक दे देते हैं. एक तरफ चिकन का मुद्दा और दूसरी ओर शालीन-गौतम की फाइट. शो के प्रोमो बता रहे हैं कि बिग बॉस हाउस में बड़ा घमासान देखने को मिलने वाला है.
शालीन और गौतम में किसकी जीत होगी. ये जानने के लिये आपको बिग बॉस देखना होगा. वैसे सीजन फॉलो कर रहे हैं ना?