scorecardresearch
 

29 साल बड़े शख्स से सगाई, पैदा होते ही जिंदा दफनाया... Bigg Boss कंटेस्टेंट की कहानी सुन चौंक जाएंगे

गुलाबो सपेरा ने बिग बॉस में अपने जन्म की खौफनाक कहानी सुनाई थी. जब पूरे देश के सामने गुलाबो का दर्द झलका तो सबकी आंखें नम हो गई थी. गुलाबो को पैदा होते ही जिंदा दफनाने की कोशिश हुई थी. पर किसी तरह से गुलाबो के पेरेंट्स उनकी जान बचाने में सफल हुए थे. गुबालो सपेरा आज मशहूर सेलेब्रिटी डांसर हैं.

Advertisement
X
गुलाबो सपेरा
गुलाबो सपेरा

रियलिटी शो बिग बॉस तो आप खूब देख रहे होंगे. लेकिन क्या आप शो में शामिल हुई एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं, जिसने जिंदगी जीने के लिए काफी सर्वाइव किया. एक ऐसी कहानी जिसे सुन आप सिहर उठेंगे. ये कहानी है वर्ल्ड फेमस डांसर गुलाबो सपेरा की. उन्होंने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. दूसरे हफ्ते में ही गुलाबो एविक्ट हो गई थीं. वे शो तो नहीं जीत पाई थीं मगर दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब हुईं. 

Advertisement

गुलाबो की कहानी सुन चौंक जाएंगे

पद्म श्री सम्मानित गुलाबो के संघर्ष की दास्तां पैदा होते ही शुरू हो गई थी. कालबेलिया समाज से ताल्लुक रखने वाली गुलाबो ने बिग बॉस में अपने जन्म की खौफनाक कहानी सुनाई थी. जब पूरे देश के सामने गुलाबो का दर्द झलका तो सबकी आंखें नम हो गई थी. 1973 में जन्मीं गुलाबो अपने पेरेंट्स की 7वीं संतान हैं. गुलाबो को पैदा होते ही जिंदा दफनाने की कोशिश हुई थी. सोचिए ऐसा भयावह काम करने वालों की मानसिकता कितनी विकृत होगी. पर किसी तरह से गुलाबो के पेरेंट्स उनकी जान बचाने में सफल हुए थे. जिंदगी में इतना कुछ झेलने वाली गुबालो सपेरा आज मशहूर सेलेब्रिटी डांसर हैं. 2016 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. 2021 में उन्हें भारत गौरव अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement

आपको मालूम है गुलाबो की कहानी?

अपनी कहानी बताते हुए गुलाबो सपेरा ने बताया था कि उनका जन्म धनतेरस के दिन हुआ था. जब वे पैदा हुईं तो पिता घर पर नहीं थे. उनके जन्म के बाद औरतों ने कहा इसकी तो पहले से 3 बेटियां हैं अब एक और हो गई, ये हमारे समाज के रूल के खिलाफ भी है. उनकी मां को बिना बताए कि लड़का हुआ है या लड़की, गुलाबो को दाई ने जंगल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया. मां खूब रोईं और औरतों के सामने गिड़गिड़ाते हुए पूछा कि उनकी बेटी को कहां गाड़ा है? पर किसी ने नहीं बताया. उल्टा औरतें धमाका कर चली गईं. 

गुलाबो सपेरा

जब मरते मरते बचीं गुलाबो सपेरा

रात को 12 बजे गुलाबो की मौसी आई फिर दोनों बहनों ने जाकर जमीन को खोदा और नवजात गुलाबो को निकाला. गुलाबो जमीन के अंदर जिंदा मिली और उनकी सांसें चल रही थीं. अगली सुबह गांववालों को मालूम पड़ा तो सभी कोसने लगे. सवाल उठाया कि जमीन में से कौन जिंदा निकल सकता है, ये चुड़ैल या कोई बला हो सकती है. तब गुलाबो के पिता ने कहा धरती में से जिंदा धरती माता निकलती है. गुलाबो पर समाज की नजरें थीं. पिता को डर था फिर से उनकी बेटी को मारने की कोशिश हो सकती है. इसलिए गुलाबो के सेपेरे पिता उन्हें सांपों के साथ ले जाने लगे. बचपन से सापों से साथ पली बढ़ी गुलाबो ने सापों का दूध भी पिया है. 2 साल की उम्र से गुलाबो बीन पर डांस करने लगीं. 

Advertisement

बड़े उम्र के आदमी संग हुई सगाई

गुलाबो के पहले स्टेज शो पर भी उनके समाज ने काफी बवाल मचाया था. उन्हें गंदी औरत की कैटेगरी में डाला. उन्हें कलंक बताया. गुलाबो के पिता को उनकी शादी करने की सलाह दी वरना समाज से बाहर निकालने की बात कही. मजबूरी में 6 साल की उम्र में 35 साल के शख्स से गुलाबो की सगाई कर दी गई थी. पर जब होने वाले पति को मालूम पड़ा कि वो हर वक्त डांस करती रहती हैं तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. सगाई टूटने से गुलाबो तो खुश थी लेकिन उनके पिता को समाज से बाहर कर दिया गया था.

गुलाबो का गरीबी में बचपन बीता है. उन्होंने बताया कई बार वे भूखी भी सोई हैं. गुलाबो सपेरा ने अपनी लाइफ में जो भी स्ट्रगल किया है वो कईयों को इंस्पायर करता है. आज वे चमकता सितारा हैं और गिनीज बुक में उनका नाम शामिल है. गुलाबो सपेरा ने अपनी लाइफ में जो भी स्ट्रगल फेस किया है वो कईयों को इंस्पायर करता है.

 

Advertisement
Advertisement