scorecardresearch
 

Bigg Boss: प्यार के नाम पर बनाया बेवकूफ? बिग बॉस के इन फेक कपल ने ऑडियंस को खूब पकाया

बिग बॉस में कई सेलेब्स ने प्यार की आड़ में फैंस को बेवकूफ बनाया. फेक लव एंगल क्रिएट कर शो में बने रहने की कोशिश की. शालीन भनोट और टीना दत्ता सीजन 16 के मोस्ट कंफ्यूजिंग कंटेस्टेंट हैं. उनका रिश्ता क्या कहलाता है, सभी जानना चाहते हैं. बिग बॉस 16 में गौतम प्यार के जाल में ऐसा फंसे कि शो से आउट हो गए.

Advertisement
X
टीना दत्ता-शालीन भनोट
टीना दत्ता-शालीन भनोट

बिग बॉस में सर्वाइव करने के लिए कंटेस्टेंट्स अलग-अलग पैंतरे अपनाते हैं. कभी प्यार, तो कभी झगड़े का सहारा लेते हैं. सीजन 16 भी कुछ अलग नहीं. पहले दिन से शो में कई फेक लव एंगल क्रिएट होते दिखे हैं. चाहे वो गौतम विज और सौंदर्या शर्मा हों या शालीन भनोट और टीना दत्ता. गौतम-सौंदर्या ने फिर भी अपने रिलेशन को कबूला. पर शालीन-टीना की हर पल बदलती इक्वेशन देख लोगों का सिर चकरा गया है.

Advertisement

बीते एपिसोड में जिस तरह लड़ाई के बाद वो इंटीमेट हुए, उसे देख लोग उन्हें फ्रॉड बता रहे हैं. इस रिपोर्ट में बात करते हैं रियलिटी शो के मोस्ट फेक कपल्स की. 

शालीन भनोट-टीना दत्ता
सबसे पहले शालीन भनोट और टीना दत्ता की ही बात कर लेते हैं. ये दोनों सीजन 16 के मोस्ट कंफ्यूजिंग कंटेस्टेंट हैं. इनके बीच पल में प्यार और पल में तकरार देखने को मिलती है. इनकी इक्वेशन क्या है? क्या ये दोनों प्यार में हैं? क्या ये गेम के लिए नाटक कर रहे हैं? इन सवालों के जवाब शायद इनके पास भी नहीं होंगे. बीते एपिसोड में तो दोनों ने हद ही कर दी. पहले शालीन-टीना का रोना धोना, झगड़ा, फिर दोनों ने एमसी स्टैन के लाइव कंसर्ट में ऐसा रोमांस और इंटीमेसी दिखाई कि सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. दोनों का बिहेवियर देख घरवाले ही नहीं ऑडियंस भी इन्हें फेक और फ्रॉड बता रहे हैं.

Advertisement

गौतम विज-सौंदर्या शर्मा
रियलिटी शो बिग बॉस 16 में गौतम प्यार के जाल में ऐसा फंसे कि शो से आउट ही हो गए. सौंदर्या शर्मा संग उनका रिश्ता सच्चा था या बस गेम के लिए था, इसपर लोगों को बड़ा डाउट है. गौतम के जाने के बाद जितनी मस्ती में सौंदर्या दिन काट रही हैं और जिस तरह से गौतम बयान दे रहे हैं, वो कई मौकों पर उनकी लव स्टोरी को फेक बता चुकी है.

सृष्टि रोड़े-रोहित सुचांती
बिग बॉस में आईं कमिटेड सृष्टि रोड़े को शो में रोहित सुचांती की दोस्ती ने बदल दिया. सृष्टि और रोहित की दोस्ती पर सवाल उठे. जहां रोहित खुलेआम एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करते दिखे. वहीं सृष्टि अपनी फीलिंग को दबाती दिखीं. वे रोहित को अपना दोस्त ही बतातीं. यहां तक सब ठीक था. पर शो से निकलने के बाद सृष्टि की जब मंगेतर संग सगाई टूटी तो इसकी वजह रोहित सुचांती संग उनकी नजदीकी बताई गई.

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही
प्रिंस नरूला चाहे अब युविका चौधरी संग शादी करके सेटल हो गए हैं. लेकिन रियलिटी शोज में उनका हर दूसरी लड़की संग कनेक्शन बना. प्रिंस का लड़कियों संग फ्लर्ट करना अक्सर देखा गया. प्रिंस को भी लगा इससे शो को टीआरपी मिल रही है तो उन्होंने इस ट्रिक को बिग बॉस 9 में भी बरकरार रखा. शो में उनकी कभी युविका चौधरी संग करीबी दिखती, तो कभी नोरा फतेही के साथ. युविका के एविक्शन के बाद प्रिंस का अचानक नोरा के क्लोज जाना साफ बता गया कि लव एंगल क्रिएट कर उन्होंने लोगों को बेवकूफ बनाया.

Advertisement

गौतम गुलाटी-डायंड्रा सोरेस
बिग बॉस में गौतम गुलाटी और डायंड्रा का स्टीमी रोमांस किसी की नजरों से छिपा नहीं रहा. कभी प्यार तो कभी तकरार से गुजरा उनका रिश्ता शो की लाइमलाइट रहा. पर शो से निकलने के बाद वो कभी साथ नहीं दिखे. 

मोनालिसा-मनु पंजाबी
बिग बॉस में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की कॉमनर मनु पंजाबी संग नजदीकियां सबने देखी थी. ये तो साफ दिखा कि मनु मोनालिसा को पसंद करते थे. पहले से रिलेशन में होने की वजह से मोनालिसा ने कभी खुलकर मनु के लिए अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं किया. पर जिस तरह वे मनु संग रहती थीं, उसने दोनों की दोस्ती पर सवाल खड़े हुए. शो के दौरान ही मनु और मोनालिसा का रिश्ता ट्रै़जिडी पर खत्म हुआ, जब मोनालिसा और विक्रांत ने बिग बॉस में शादी रचाई.

बिग बॉस के इन फेक लव एंगल्स में से आपको किस सेलेब्रिटी ने शॉक किया?


 

Advertisement
Advertisement