रियलिटी शो बिग बॉस में लव एंगल का ड्रामा पीक पर है. आलम ये है कि शो में किसी टास्क और बड़े मुद्दे पर लड़ाई नहीं, बल्कि Kiss पर बवाल हो रहा है. लव ट्राएंगल के बाद Kiss पर भी हंगामा मचने लगा है. कौन किसे लाइक करता है, कौन किसे जलाने के लिए चिढ़ा रहा है... ये समझते हुए शायद आपका दिमाग चकरा जाएगा.
शालीन ने किया सौंदर्या का Kiss
अपकमिंग एपिसोड में ये Kiss का किस्सा फिर बीबी हाउस में गूंजेगा. इसकी वजह से दो दोस्तों की दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है. यहां बात हो रही है शालीन भनोट और गौतम विग की. गुरुवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, सभी घरवाले गार्डन एरिया में बैठे हैं. तभी शालीन आते हैं और सौंदर्या को गाल पर किस करते हैं. ये देख सभी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं. शालीन सौंदर्या को किस करने के बाद मस्ती में चिल्लाने लगते हैं. मगर गौतम विग और टीना दत्ता को मिर्ची लग जाती है.
नाराज हुए गौतम-टीना
गौतम विग का पारा हाई हो जाता है. वे शालीन भनोट की इस हरकत को चीप कहते हैं. चीप टर्म सुनने के बाद शालीन और गौतम का आमना-सामना हुआ. दोनों में बहसबाजी हुई. शालीन के सामने गौतम कहते हैं कि मैं चीपनेस नहीं करता. अब तू दूर रह. शालीन अपनी सफाई में कहते हैं कि पहले सौंदर्या ने मुझे किस किया था. जवाब में गौतम कहते हैं- अभी तो तूने सौंदर्या को किस किया है. दूसरी तरफ, टीना दत्ता भी नाराज दिखीं.
टूटेगी शालीन-गौतम की दोस्ती
टीना अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं- मेरा अगर बॉयफ्रेंड ऐसा कुछ करे तो मुझे दिक्कत होगी. इन सबके बीच सौंदर्या का अलग रिएक्शन है. सौंदर्या को गौतम का बिहेवियर समझ नहीं आ रहा. एक्ट्रेस ने गौतम को सलाह दी कि ऐसा बिहेव न करें जैसे वो उनके बॉयफ्रेंड हैं. गुस्से में सौंदर्या कहती हैं- पति है क्या मेरा जो ऐसा बिहेवियर कर रहा है. बिग बॉस हाउस में बनते बिगड़ते ये रिश्ते आने वाले दिनों में और क्या नया मोड़ लेते हैं, आपको आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ जाएगा.
यकीनन फैंस को ये डेली आने वाले ट्विस्ट्स एंटरटेन कर रहे होंगे. आपको कैसा लगा ये Kiss का किस्सा हमें जरूर बताएं.