scorecardresearch
 

Bigg Boss: शिव ठाकरे ने चुराए विकास मानकतला के कपड़े? एक्टर की पत्नी का बड़ा आरोप, जानें सच्चाई

विकास मानकतला की पत्नी गुंजन ने ट्वीट कर शिव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए. शिव से विकास के कपड़े लौटाने को कहा. उनका आरोप है कि शिव ने उनके पति के कपड़े पहले छिपाए, फिर एविक्शन के बाद इन्हें पहन रहे हैं. शिव के मैनेजर का रिएक्शन आया है. उन्होंने विकास की पत्नी के आरोपों को गलत बताया है.

Advertisement
X
शिव ठाकरे-विकास मानकतला
शिव ठाकरे-विकास मानकतला

रियलिटी शो बिग बॉस में कई मुद्दों पर लड़ाई-झगड़ा और विवाद हुआ है. पर जो अब हुआ है शायद ही इससे पहले कभी आपने किसी कंटेस्टेंट पर ऐसा आरोप लगते देखा होगा. शो से एलिमिनेट हुए विकास मानकतला की पत्नी गुंजन ने शिव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है शिव ने विकास के कपड़े छुपाए, फिर एलिमिनेशन के बाद उनके कपड़े खुद पहन रहे हैं. गुंजन के इन आरोपों पर शिव के मैनेजर ने रिएक्ट किया है. जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement

शिव पर भड़कीं विकास की पत्नी

विकास की पत्नी गुंजन ने ट्वीट कर शिव पर गंभीर आरोप लगाए. विकास के कपड़े लौटाने को कहा. वे ट्वीट में लिखती हैं- शिव ठाकरे... विकास मानकतला के कपड़ों को लौटाओ. तुम विकास के कपड़े कैसे पहन सकते हो? उनका परफ्यूम, पिंक शर्ट तुमने ली थी. उसे पहना, जो मैंने विकास के लिए पहले हफ्ते में भेजी थी. मैंने लाइव फीड में ये सब देखा था. विकास को उसके कपड़े शो में नहीं मिले और अब तुमने उन्हीं कपड़ों को पहना है. ये शर्मनाक है. अपने ट्वीट में गुंजन ने शिव और एक आउटफिट की फोटो को शेयर किया है. गुंजन का कहना है कि ये कपड़े उन्होंने अपने पति के लिए शो में भेजे थे. जिन्हें शिव ने पहना है.

शिव के मैनेजर ने किया रिएक्ट

गुंजन के इन आरोपों को तूल पकड़ता देख शिव ठाकरे के मैनेजर ने तुरंत रिएक्ट किया है. शिव के मैनेजर ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख गुंजन के आरोपों को चीप पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है. शिव के मैनेजर ने पोस्ट में लिखा- ट्विटर पर विकास मानकतला की पत्नी के आरोपों पर मैं शिव का मैनेजर कहना चाहूंगा कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कोई स्टेटमेंट देने से पहले शो की टीम से बात करें. ये शर्मनाक है विकास और गुंजन ये सब चीप पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं.

Advertisement
शिव ठाकरे के मैनेजर का पोस्ट

गुंजन को वापस मिले कपड़े

दूसरी तरफ, गुंजन ने मामले पर अपडेट दिया है. बताया कि कपड़े वापस मिल गए हैं. गुंजन ने लिखा कि उनके ट्वीट ने कई लोगों को ठेस पहुंचाई है इसलिए वो उस ट्वीट डिलीट कर रही हैं. गुंजन ने बताया कि बिग बॉस की टीम को जब ये मालूम पड़ा कि विकास का आउटफिट शिव ने पहना है तो तुरंत इसे वापस मांगा गया. एपिसोड में भी शिव का आउटफिट तुरंत बदला हुआ दिखा होगा. गुंजन लिखती हैं- ये गलती से हुआ या शरारत में, नहीं जानती. लेकिन मैं इन कपड़ों को लंबे समय से ट्रेस कर रही थी इसलिए अपसेट थी और रिएक्ट किया.

गुंजन को ये आउटफिट मिल गया है. जो उन्होंने शो में विकास के लिए भेजा था. गुंजन ने इसकी फोटो ट्वीट कर शेयर की है. फाइनली जो मुद्दा विकास मानकतला की पत्नी गुंजन ने उठाया था. वो सुलझ गया है. शिव ठाकरे बेकसूर साबित हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement