रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जब टीवी के 'ऋतिक रोशन' गौतम विज ने एंट्री ली थी तो इनका गेम काफी मजबूत होता नजर आया था. लेकिन समय के साथ यह पिछड़ते चले गए. सौंदर्या शर्मा संग इनका लव एंगल शुरुआत में तो ऑडियन्स को काफी पसंद आया, लेकिन बाद में दोनों की बॉन्डिंग्स दर्शकों को लुभा नहीं पाई. गौतम विज जैसा भी खेर रहे हैं लेकिन उनकी एक्स वाइफ ऋचा गेरा उन्हें चियर करने के साथ सपोर्ट भी कर रही हैं. हाल ही में एक्स वाइफ ऋचा गेरा ने गौतम विज के गेम प्लान पर रोशनी डाली.
एक्स-वाइफ कर रहीं गौतम को सपोर्ट
ऋचा गेरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "हम दोनों अलग होने के बाद भी दोस्त हैं. हम दोनों का तलाक साल 2020 में हुआ था. हालांकि, हम दोनों ही एक-दूसरे को बचपन से जानते रहे हैं. इसलिए तलाक के बाद दोस्ती कायम रहनी लाज्मी थी. शादी के बाद मैं यह समझ पाई कि अच्छी दोस्ती, शादी को सक्सेसफुल करती है, यह हर बार सही नहीं होता. जब आप बिजी होते हैं तो एक-दूसरे के समय निकालना जरा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, पार्टनर की एक्स्पेक्टेशन काफी रहती हैं, जिनपर हर बार खरा उतारना मुश्किल होता है. हमने इसलिए शादी के कुछ साल बाद ही अलग होने का फैसला ले लिया था. हम दोनों ही अपनी दोस्ती पर असर नहीं डालना चाहते थे."
ऋचा गेरा ने कहा, "हर साल मैं बिग बॉस फॉलो करती हूं. मैंने ही गौतम को कहा था कि इसमें पार्टीसिपेट करो. जब उसे यह शो ऑफर हुआ तो उसने मुझे सबसे पहले फोन किया. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह फिनाले में पहुंचेंगे और ट्रॉफी को अपने नाम करेंगे." गौतम विज, सौंदर्या शर्मा संग अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ही यह टीआरपी के लिए कर रहे हैं. सौंदर्या संग गौतम की इक्वेशन देखकर कैसा लगता है? इसपर ऋचा ने कहा कि मैं खुश हूं कि गौतम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. इस फ्रंट पर मैं बिल्कुल भी ऑक्वर्ड महसूस नहीं करती हूं.
'सौंदर्या से ज्यादा दें गेम पर ध्यान'
ऋचा ने आगे कहा, "गौतम लव एंगल चाहे घर के अंदर बनाएं या फिर बाहर, यह उनका निर्णय है. सौंदर्या की गेम में खुद की स्ट्रैटेजीज होंगी. अबतक के वैसे दोनों बेस्ट लुकिंग कपल हैं. मुझे नहीं लगता कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी जल्दबाजी कर रहे हैं. जितना मैं गौतम को जानती हूं, वह किसी इंसान को जानने में वक्त लेता है. मुझे लगता है कि दोनों तरफ से अट्रैक्शन है. प्यार नहीं है. गौतम बतौर दोस्त ज्यादा अच्छे हैं, बॉयफ्रेंड नहीं. मुझे यह भी लगता है कि गौतम को सौंदर्या से ज्यादा गेम पर फोकस करना चाहिए. वह ज्यादा अच्छा कर सकता है. प्यार बाहर आकर कर लो, क्या हो गया. प्यार वाला एंगल अब जाकर कहीं न कहीं गौतम की इमेज को खराब कर रहा है."