'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट गोरी नागोरी आजकल खुद का स्टैंड लेती दिख रही हैं. पहले तो गोरी अपने में रहती थीं, किसी से बात नहीं करती थीं, लेकिन अब कुछ-कुछ मुद्दों में अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं. गोरी अपना गेम को अकेले खेलने की कोशिश में हैं लेकिन गौतम के ग्रुप का हिस्सा बन गई हैं. गोरी नागोरी की सबसे ज्यादा शिव ठाकरे, साजिद खान और एमसी स्टैन के साथ पटती थी, लेकिन अब लगता है सभी से इन्होंने किनारा कर लिया है. गोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी भी उनके इस रवैये से खुश हैं. खबरें यह भी हैं कि सनी जल्द ही 'बिग बॉस 16' के घर में एंट्री लेने वाले हैं. गोरी को सनी हर तरह से घर के बाहर से सपोर्ट कर रहे हैं. जब घर के अंदर जाएंगे तो न जाने क्या ही गर्दा उड़ाएंगे.
गोरी से नाराज हैं सनी
सनी चौधरी का मानना है कि गोरी को शो में सर्वाइव करना होगा. फिर चाहे किसी का साथ मिले या नहीं. उन्हें अकेले ही खेलना होगा. ई-टाइम्स संग बातचीत में सनी चौधरी ने गोरी के उन सभी एक्स-दोस्तों पर निशाना साधा है, जो उनके पीठ पीछे वार कर रहे थे. इसके साथ ही गौतम विज और सौंदर्या शर्मा से भी सावधान रहने की बात उन्होंने कही है.
सनी चौधरी, थोड़ा गोरी से नाराज भी हैं. गोरी ने एक एपिसोड में कहा था कि वह साजिद खान के कपड़े धोती हैं. एक दिन धो दिए तो अब रोज साजिद खान उनसे कपड़े धुलवाने लगे. यह बात सनी को काफी खराब लगी. सनी का कहना है कि आखिर गोरी, साजिद खान के पर्सनल काम क्यों करती हैं? साजिद को अपना काम खुद करना चाहिए. अगर वह घर के अंदर जाते हैं तो सबसे पहले फिल्ममेकर साजिद खान को ही आईना दिखाएंगे.
सनी चौधरी, गोरी नागोरी से यह भी एक्स्पेक्ट करते हैं कि वह साजिद खान के फेस पर जाकर उनसे उनके पर्सनल काम न करने के लिए कहें. वह कहें कि वहां पर वह उनके पर्सनल काम करने नहीं आई हैं. जिस तरह साजिद खान कंटेस्टेंट बनकर आए हैं, उसी तरह गोरी भी शो का हिस्सा हैं. साजिद, आखिर क्यों गोरी से एक्स्पेक्ट कर रहे हैं कि वह साजिद खान का पर्सनल काम करेंगी. अगर गोरी ऐसा करती हैं तो साजिद खान को अपनी गलती का अहसास होगा. उनकी अकल तब ठिकाने आएगी.
'बिग बॉस 16' में हर रोज कंटेस्टेंट्स के बीच इक्वेशन बदलती नजर आ रही है. देखा जाए तो जो लोग शुरुआती हफ्ते में दोस्त थे वो आज दुश्मन बन चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कोई किसी को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. ऐसा टीना दत्ता, शालनी भनोट और सुंबुल के बीच देखा जा सकता है. वहीं, दूसरा ग्रुप साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और गोरी नागोरी का बना था तो अब चारो में किसी न किसी वजह से दरार आती नजर आ रही है. गोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी अगर 'बिग बॉस 16' में एंट्री लेते हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि आखिर गोरी उनके साथ मिलकर किस तरह खेल को पलटती हैं.