कहते हैं ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबता है. शायद डायरेक्टर साजिद खान भी बिग बॉस में अपनी जर्नी को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट हो गए हैं. या फिर मुमकिन है कि साजिद खान का मेकर्स संग कोई कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, जिसके अनुसार फिल्ममेकर की फिनाले में एंट्री पक्की है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साजिद ने अपनी बातों से लोगों को ऐसा सोचने पर मजबूर कर दिया है. बीते एपिसोड में साजिद फुल ताव में दिखे. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि वे फिनाले में जा रहे हैं.
साजिद खान का ये कैसा कॉन्फिडेंस?
साजिद खान ने सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान ऐसा दावा किया. साजिद खान ने कहा- मुझे नॉमिनेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ना ही कभी पड़ेगा. मैं खुद को फिनाले में देखता हूं. मैं तुम में कुछ को फिनाले में अपने साथ देखूंगा. शो में साजिद ने घरवालों को चैलेंज देते हुए कहा कि मुझे 12 फरवरी तक नोमिनेट करो, देखते हैं कौन ट्रॉफी को पकड़ेगा. साजिद खान का इस तरह चैलेंज देना और फिनाले में जाने का ओवर कॉन्फिडेंस कईयों को रास नहीं आया है. इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. साजिद का ये भी दावा था कि वे लोगों का मनोरंजन करते हैं और ऑडियंस उन्हें बेहद पसंद करती है.
ट्रोल हुए साजिद खान
शायद साजिद खान काल्पनिक जिंदगी जी रहे हैं. वे बिग बॉस हाउस में हैं इसलिए शायद नहीं जानते कि बाहर ऑडियंस उन्हें ट्रोल कर रही है. जिस दिन से साजिद बिग बॉस में आए हैं ऑडियंस उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लगी है. साजिद खान कई बार अपनी मंडली की वजह से नॉमिनेशन में आने से बचे हैं. इस वीक जब साजिद नॉमिनेट हुए हैं सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्रेंड एक्टिव हो गया है. यूजर्स सवाल उठा रहे कि कहां से उन्हें ऐसा ओवरकॉन्फिडेंस आया कि वे फिनाले में जा रहे हैं. मेकर्स पर साजिद खान के लिए बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं. अब साजिद को बिग बॉस मेकर्स फेवर कर रहे हैं या नहीं इस पर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा हुआ है. पर इतना जरूर है साजिद का ये टशन उन्हें फिनाले से पहले भारी पड़ सकता है.
साजिद खुद तो सेफ हैं, मंडली को भी बचाएंगे
सोमवार के एपिसोड में साजिद ने सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी टशन दिखाया. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि वो हर बार सुंबुल को नॉमिनेशन से बचाएंगे. अगर उनके हाथ में होगा तो वे सुंबुल को फिनाले में पहुचाएंगे. बिग बॉस हाउस में जहां लोग अपने सर्वाइव की प्लानिंग करते हैं. वहां साजिद खान अलग ही ट्रैक पर हैं. साजिद इस बात को लेकर श्योर हैं कि वे एलिमिनेट नहीं होंगे. इसलिए वे सुंबुल और अपनी मंडली के बाकी लोगों के सर्वाइवल का ध्यान रख रहे हैं. साजिद का ये गेम प्लान यूजर्स की समझ से परे है.
आपको क्या लगता है, साजिद की मेकर्स संग डील का ये नतीजा है या फिर डायरेक्टर खुद को हिट मानकर ओवर कॉन्फिडेंस में जी रहे हैं?