scorecardresearch
 

Bigg Boss: नॉमिनेट होते ही निम्रत को याद आया डिप्रेशन, रोना-धोना देखकर फैन्स बोले- पुरानी है ये चाल

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें निम्रत कौर आहलूवालिया रोती दिख रही हैं. एक्ट्रेस को रोता देख उनके दोस्त चुप कराने में लगे हैं. निम्रत कंबल ओढ़कर बुरी तरह रो रही हैं. निम्रत को रोता देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. कई यूजर्स हैं जो बार बार निम्रत को सिंपेथी कार्ड खेलने पर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
निम्रत कौर आहलूवालिया
निम्रत कौर आहलूवालिया

बिग बॉस 16 में छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर आहलूवालिया का कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन देखा गया है. अपकमिंग एपिसोड में निम्रत को फिर से रोता देख फैंस की आंखें नम होने वाली हैं. नॉमिनेट होने के बाद से निम्रत काफी परेशान हैं. उन्हें वीक कंटेस्टेंट कहकर नॉमिनेट किया गया है, इसलिए भी निम्रत दुखी हैं.

Advertisement

क्यों रोईं निम्रत कौर?
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें निम्रत कौर आहलूवालिया रोती दिख रही हैं. एक्ट्रेस को रोता देख उनके दोस्त चुप कराने में लगे हैं. निम्रत के पास साजिद खान, अब्दू रोजिक, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे बैठे हैं. निम्रत कंबल ओढ़कर बुरी तरह रो रही हैं. शिव और अब्दू निम्रत को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. रोते हुए निम्रत कहती हैं- मैं काफी परेशान हो गई हूं उन लोगों से जो मुझे कमजोर बोलते हैं. निम्रत साजिद खान से भी शिकायत करती हैं.

वे साजिद से कहती हैं- 150 लोग आकर इतनी सारी बातें बोल जाते हैं. मेरी आपसे बस यही शिकायत है आपके पास मेरे लिए वक्त नहीं होता. जब जरूरत होती है आप मेरे साथ नहीं होते. मैं पहली बार आपको ये बात हक से बोल रही हूं.

Advertisement

निम्रत को किससे शिकायत?
निम्रत की शिकायत सुन साजिद खान भी चौंक जाते हैं. निम्रत कौर आहलूवालिया इस वीक सुंबुल तौकीर खान और एमसी स्टैन के साथ नॉमिनेटेड हैं. निम्रत को रोता देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस निम्रत को स्ट्रॉन्ग रहने को कह रहे हैं. मगर कई यूजर्स हैं जो बार बार निम्रत को सिंपेथी कार्ड खेलने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें ड्रामेबाज बता रहे हैं. यूजर्स ने निम्रत के डिप्रेशन औरएंग्जाइटी का मजाक भी उड़ाया. निम्रत को फेक बताया.

यूजर ने लिखा- हो गया डिप्रेशन कार्ड चालू. दूसरे ने लिखा- निम्रत को चुप कराओ. रोकर वोट्स मिलते हैं? शख्स लिखता है- नॉमिनेट है... इसलिए रोना पड़ेगा. लोगों के रिएक्शंस से साफ मालूम पड़ता है कि निम्रत कौर  का यूं रोना धोना लोगों को फेक लग रहा है. जब भी निम्रत टारगेट होती हैं रोने लगती हैं. अब इस रोने धोने से इस वीक के एलिमिनेशन से क्या निम्रत बच पाती हैं, इसका जवाब जानने के लिए वीकेंड तक का इंतजार करना होगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement