scorecardresearch
 

Sajid Khan नहीं होंगे Bigg Boss 16 से बाहर! फिल्ममेकर के कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी डिटेल लीक

सुनने में आया है कि साजिद खान अभी बिग बॉस हाउस में लंबा टिकने वाले हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है. जिसके मुताबिक, वे 15 जनवरी 2023 से पहले शो से निकाले नहीं जा सकते. साजिद खान के हेटर्स को ये न्यूज जानकर धक्का जरूर लगेगा.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

फिल्ममेकर साजिद खान ने जबसे रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एंट्री ली है, उन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है. साजिद खान को खूब ट्रोल किया जा रहा है. बावजूद इसके साजिद अभी भी शो का हिस्सा हैं. साजिद इस बार नॉमिनेट हैं, लेकिन वोट‍िंग लाइन भी बंद कर दी गई हैं. ऐसे में उन्हें निकालने की कोश‍िश 10 हफ्ते से जारी है और नाकाम रही है. जो अभी भी फिल्ममेकर के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्हें अब झटका लग सकता है. 

Advertisement

साजिद नहीं होंगे शो से बाहर?

क्योंकि सुनने में आया है कि साजिद खान अभी बिग बॉस हाउस में लंबा टिकने वाले हैं. वो रियलिटी शो से कहीं बाहर नहीं जाने वाले हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है. जिसके मुताबिक, वे 15 जनवरी 2023 से पहले शो से निकाले नहीं जा सकते. रियल खबरी नाम के इंस्टा अकाउंट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि साजिद खान की शो में टिकने की मिनिमम गारंटी 15 जनवरी 2023 तक है. इसलिए इस तारीख तक वे शो से बाहर नहीं हो सकते. मेकर्स साजिद खान को एविक्ट नहीं कर सकते. मालूम हो, साजिद इस वीक नॉमिनेटेड भी हैं. 

साजिद के हेटर्स को लगा धक्का

इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. मगर साजिद खान के हेटर्स को ये न्यूज जानकर धक्का जरूर लगेगा. वायरल पोस्ट पर भी ट्रोल्स रिएक्ट करते हुए साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. कई लोग ये पूछते दिखे कि ये मिनिमम गारंटी क्या होता है. कईयों का मानना है कि साजिद खान के शो से निकलने के बाद निम्रत कौर आहलूवालिया अकेली हो जाएंगी. फिर उनकी मंडली टूटेगी.  ऐसे में क्या पता निम्रत अकेले खेलना शुरू कर दें.

Advertisement

खैर, ये सब अभी अनुमान ही हैं. क्योंकि साजिद खान अभी भी शो में बने हुए हैं. उनका गेम लोगों को पसंद भी आ रहा है. साजिद का फन साइड पसंद किया जाता है पर कभी कभी वे अपनी मर्यादा पार कर जाते हैं.

जैसे इन दिनों साजिद खान को अब्दू रोजिक की पीठ पर अमर्यादित भाषा लिखने पर ट्रोल किया जा रहा है. साजिद की ये मस्ती लोगों को हजम नहीं हो रही. यूजर्स ने साजिद खान के खिलाफ सलमान खान से एक्शन लेने की अपील की है. लोगों का ये भी अनुरोध है कि अब्दू रोजिक को साजिद की संगत से अलग किया जाए. अब देखना होगा वीकेंड का वार में साजिद खान इस मुद्दे पर बात करते हैं या नहीं.


 

Advertisement
Advertisement