scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: 'मेरी बेटी का तमाशा बना दिया', शालीन-टीना पर भड़के सुंबुल के पापा, बोले- मैं डर गया हूं

बिग बॉस 16 के दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान के निशाने पर होंगे शालीन भनोट. शो में सुंबुल तौकीर खान के पापा आएंगे. वे अपनी बेटी के सामने शालीन की पोल खोलेंगे और सुंबुल को उनसे अलर्ट रहने को कहेंगे. सुंबुल के पापा शालीन पर ही नहीं रुके, उन्होंने टीना दत्ता की भी क्लास लगाई.

Advertisement
X
शालीन भनोट-सुंबुल तौकीर
शालीन भनोट-सुंबुल तौकीर

बिग बॉस 16 का दूसरा वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें आप देखेंगे कैसे शालीन भनोट और टीना दत्ता को एक्सपोज किया जाता है. शो में सुंबुल तौकीर खान के पापा आएंगे. वे अपनी बेटी के सामने शालीन और टीना की पोल खोलेंगे और सुंबुल को अलर्ट रहने को कहेंगे.

Advertisement

सुंबुल के पिता ने लगाई शालीन की क्लास

प्रोमो में स्टेज पर सलमान खान के साथ सुंबुल तौकीर खान के पिता खड़े हैं. वे अपनी बेटी को समझाते हुए बोलते हैं- सुंबुल तुम जितनी नेक दिल की हो इससे मैं डर गया हूं. देख लो दुनिया कैसी है बेटा. शालीन वो आपसे नेक दिल के साथ मिली. लेकिन तुमने क्या किया. तुमने उसका तमाशा बना दिया. मुझे ऐसी आपसे उम्मीद नही थी कि आप इस तरह की हरकत करोगे. सुंबुल तुम देख नहीं रही हो किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल हो रहा है. जो चीजें हो रही हैं उससे मैं काफी दुखी हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टीना से नाराज दिखे सुंबुल के पिता

सुंबुल के पापा शालीन पर ही नहीं रुके, उन्होंने टीना दत्ता की भी क्लास लगाई. प्रोमो में दिखाया गया है कि वीकेंड का वार में सलमान खान बिग बॉस हाउस में जाते हैं. वहां पर सलमान खान घरवालों के साथ गेम खेलते हैं. जहां कंटेस्टेंट्स को बताना होगा कि उनके बारे में ये सभी बातें किसने कही हैं. सलमान सुंबुल  से कहते हैं- किसी ने आपके बारे में ये कहा है कि सुंबुल तुम्हें पसंद करती है. प्यार एक जुनून सबको दिखता है. सिर्फ मुझ अकेली को नहीं. सुंबुल जवाब में टीना का नाम लेती हैं.

Advertisement

फिर सुंबुल के पिता टीना से नाराजगी जताते हुए कहते हैं- मुझे लगा था आप बड़ी बहन की तरह सुंबुल को संभालोगी. लेकिन आपने क्या किया. सबसे पहले शालीन को उसके बारे में उकसाया, फिर उस कहानी को घर में एक-एक बंदे को बताया. सुंबुल देख लो बेटा जो दिखता है वो होता नहीं.

इतना सारा ड्रामा आपको एक ही एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. तो हो जाइए आप भी तैयार वीकेंड के वार का ये धमाकेदार एपिसोड शुक्रवार रात देखने के लिए.

 

Advertisement
Advertisement