scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: 25 लाख के लिये शालीन ने कुर्बान की सुम्बुल-टीना की दोस्ती, किसका गेम हुआ खत्म?

सोशल मीडिया पर टीना दत्त के शो से बाहर होने की खबर है. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो के मुताबिक, शालीन को सुम्बुल और टीना को बचाने का मौका दिया गया है. पर उसके लिये उन्हें 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे.

Advertisement
X
सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट, टीना दत्ता
सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट, टीना दत्ता

बिग बॉस हाउस में हर दिन रिश्ते बदलते दिखते हैं. वीकेंड का वार पर टीना दत्ता और शालीन भनोट का बदलता रिश्ता भी देखा जाएगा. बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है. टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर बिग बॉस हाउस में रहेंगी या नहीं इसका फैसला शालीन भनोट करते दिखेंगे. चलिये जानते हैं कि टीना और सुम्बुल में से शालीन किसे बचाएंगे और किसे घर भेजेंगे. 

Advertisement

शालीन लेंगे बड़ा फैसला  
सोशल मीडिया पर टीना दत्त के शो से बाहर होने की खबर है. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में सलमान खान, शालीन से कहते हैं, 'आज टीना और सुम्बुल में से कोई भी बेघर ना हो, तो आप बजर दबाएंगे. लेकिन 25 लाख रुपये निकाल दिए जाएंगे.' सलमान खान 3 तक गिनने लगते हैं. पर शालीन कोई बजर नहीं बजाते हैं. शालीन कहते हैं कि सर एक मिनट... पर तक टाइम खत्म हो जाता है. इसके बाद सलमान खान कहते दिखते हैं कि अब देखते हैं कि दोनों में कौन बेघर होता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पैसों के लिए शालीन ने दी प्यार की कुर्बानी 
प्रोमो देख कर ऐसा लग रहा है कि शालीन ने 25 लाख रुपये के लिये बजर नहीं दबाया. इस वजह से टीना दत्ता घर से बेघर हो जाएंगी. शालीन और टीना की दोस्ती शो में चर्चा का टॉपिक रही है. ऐसे में अगर शालीन पैसों के लिये बजर नहीं दबाते हैं, तो इससे साफ पता चलता है कि उनकी और टीना की दोस्ती दिखावा थी. जैसे कि लोग कहते भी आए हैं. 

Advertisement

प्रोमो आने से पहले टीना दत्ता के बाहर होने की चर्चा है. इसकी सबसे बड़ी वजह सुम्बुल की फैन फॉलोइंग है. अगर शालीन ने बजर नहीं दबाया है, तो वोटों के आधार पर दोनों एक्ट्रेसेज में से किसी एक को बाहर किया जाएगा. ऐसे में सुम्बुल की फैन फॉलोइंग टीना से ज्यादा है. जाहिर है कि टीना दत्ता ही शो से बाहर होंगी. बाकि सच आज के एपिसोड में पता चल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement