रियलिटी शो बिग बॉस का गेम ही कुछ ऐसा है जो बड़े से बडे़ स्टार का ब्रेकडाउन कर देता है. मशहूर रैपर एमसी स्टैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. 9 हफ्तों से वे बिग बॉस हाउस में कैद हैं. उनकी इस जर्नी में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिले. पर अब एमसी स्टैन क्विट करना चाहते हैं. वे गेम शो छोड़कर घर जाने के मूड में हैं.
सलमान ने स्टैन से क्या कहा?
पिछले कई दिनों से एमसी स्टैन लो फील कर रहे हैं. वे कम बात करते हैं. बार बार घर जाने का राग अलापते हैं. खोए हुए और गुमशुम रहते हैं. स्टैन का ये हाल देख इस वीकेंड का वार सलमान खान ने भी उनसे बात करने की ठान ली है. सलमान खान प्रोमो में एमसी स्टैन से पूछते हैं- तू यहां किस माइंडसेट के साथ आया था? तुम्हारे बाहर बहुत सारे फैंस हैं. वो तुम्हें क्विटर बोलेंगे तो अच्छा लगेगा क्या. स्टैन अगर जाना है तो चले जाओ. गेट खोल रहे हैं हम. वहीं अपना पक्ष सामने रखते हुए एमसी स्टैन कहते हैं- मेरा मन सही में नहीं लग रहा अब.
स्टैन होंगे शो से बाहर?
प्रोमो में एमसी स्टैन को लिविंग रूम छोड़कर मेन गेट की तरफ जाते हुए दिखाया गया है. वहीं स्टैन के दोस्त उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करते हैं. अब क्या सचमुच स्टैन शो से बाहर हो जाएंगे? या सलमान खान ने स्टैन को आईना दिखाने के लिए मेन गेट का दरवाजा खुलवाया? ये सस्पेंस तो शो ऑनएयर होने के बाद ही खुलेगा. इस प्रोमो को देख स्टैन के फैंस परेशान हो गए हैं. उनकी दुआ है रैपर शो से बाहर न हुए हो. पिछले 3-4 हफ्तों से स्टैन लगातार नॉमिनेट हो रहे हैं. हर बार स्टैन को उनके फैंस ने बचाया है. स्टैन इस वीक भी नॉमिनेटेड हैं. स्टैन के फैंस क्या उन्हें इस वीक भी बचाएंगे? सवाल का जवाब शुक्रवार के एपिसोड में मिलेगा.
स्टैन फाइन भरने को तैयार?
रियलिटी शो बिग बॉस का एक नियम है यहां आप आते अपनी मर्जी से हो और जाते फैंस की या बिग बॉस की मर्जी से. खुद से वॉकआउट करने पर जुर्माना भरना पड़ता है. पिछले एक एपिसोड में स्टैन ने इसका जिक्र भी किया था. स्टैन ने बिग बॉस से शो छोड़ने की गुजारिश की थी. ये तक कहा कि वो इसके लिए 2 करोड़ चुकाने को भी तैयार हैं. स्टैन की ये बात सुन उनके दोस्त हैरान हुए थे.
स्टैन वैसे भी शो में कुछ खास नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अगर वे एविक्ट होते हैं तो शो को खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. आपकी क्या राय है स्टैन को लेकर?