scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: प्र‍ियंका ने खोल दी शालीन की पोल, गुस्से में उठाकर फेंका सामान, फैन्स ने बताया शर्मनाक

शालीन का असली चेहरा पूरे सीजन में कई बार दिखा है. लेकिन इस बार जब प्र‍ियंका संग हुई उनकी नई दोस्त ने सवाल उठाए तो शालीन से बर्दाश्त नहीं हुआ. उनका असली रंग सबके सामने आ गया है. शालीन घर में किसी के सगे नहीं हैं ये अब जग जाहिर हो चुका है.

Advertisement
X
बिग बॉस 16
बिग बॉस 16

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में लड़ाई- झगड़े या बहस न हो, ऐसा कैसे हो जाएगा. इस बार मामला नए दोस्तों के बीच का है. जी हां, घर में प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट की नई-नई दोस्ती हुई ही थी कि इसमें दरार आनी शुरू हो गई. दरअसल, बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा, जिसमें हर एक कंटेस्टेंट को एक दूसरे कंटेस्टेंट का संदूक दिया गया. उसे अपनी मर्जी के हिसाब से कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करते हुए संदूक को लाल पानी में डालना था. आखिर में बचते हैं अर्चना, शालीन और टीना. तीनों ही एक प्वॉइंट पर आकर अड़ जाते हैं.

Advertisement

शालीन के पास होता है टीना दत्ता का संदूक, टीना के पास होता है शालीन का और अर्चना के पास होता है किसी और कंटेस्टेंट का संदूक होता है. शालीन- टीना तो जाहिर सी बात है, एक-दूसरे को नॉमिनेट नहीं करेंगे, लेकिन अर्चना भी अपनी बात पर अड़ जाती हैं. वह हाथ आए कंटेस्टेंट के संदूक को पानी में फेंकने से इनकार कर देती हैं. कहती हैं कि आपको नॉमिनेशन से डर लगता है तो मैं भी अपनी बात पर रहूंगी. 

शालीन को क्यों आया गुस्सा?
जब तीनों के बीच किसी भी तरह सुलह नहीं होती है तो आखिर में बिग बॉस को आना पड़ता है. बिग बॉस तीनों को नहीं, बल्कि पूरे घर को सजा देते हैं. वह घरवालों से उनका सारा राशन ले लेते हैं. प्रियंका और एमसी स्टैन दोनों मिलकर राशन की सारी बास्केट्स एक साइड रख देते हैं. रूम से बाहर आकर शालीन और टीना पूरा वाकया प्रियंका चौधरी को बता रहे होते हैं. शालीन कहते हैं कि मुझे भी नॉमिनेशन से डर लगता है और टीना को भी लगता है. हम क्यों नॉमिनेट हों. लेकिन प्रियंका कहती हैं कि अब तुम्हें अचानक से नॉमिनेशन से डर लगने लगा है. कन्फ्यूज क्यों कर रहा है? इस बात पर शालीन भनोट का पारा हाई हो जाता है. 

Advertisement

दरअसल अब तक शालीन ये कहते आए हैं कि मैं तो घर के राशन और टीना के लिए सब करता हूं. लेकिन इस बार उन्होंने खुद को बचाने के लिए घर का सारा राशन दांव लगा दिया. इतना ही नहीं पोल खुलने पर शालीन सामने रखे सामान को उठाकर जोर से फेंकते हैं. टीना तो वहां से उठकर चली जाती हैं, लेकिन प्रियंका का कहना होता है कि ये हरकतें वह टीना के साथ करें, उनके साथ नहीं. जिस तरह से शालीन ने सामान उठाकर फेंका, किसी को भी चोट लग सकती थी. प्रियंका इस मामले में किसी भी कंटेस्टेंट की बर्दाश्त नहीं करती हैं. फैन्स प्रियंका को उनकी इस बात में फुल सपोर्ट कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement