रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में लड़ाई- झगड़े या बहस न हो, ऐसा कैसे हो जाएगा. इस बार मामला नए दोस्तों के बीच का है. जी हां, घर में प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट की नई-नई दोस्ती हुई ही थी कि इसमें दरार आनी शुरू हो गई. दरअसल, बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा, जिसमें हर एक कंटेस्टेंट को एक दूसरे कंटेस्टेंट का संदूक दिया गया. उसे अपनी मर्जी के हिसाब से कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करते हुए संदूक को लाल पानी में डालना था. आखिर में बचते हैं अर्चना, शालीन और टीना. तीनों ही एक प्वॉइंट पर आकर अड़ जाते हैं.
शालीन के पास होता है टीना दत्ता का संदूक, टीना के पास होता है शालीन का और अर्चना के पास होता है किसी और कंटेस्टेंट का संदूक होता है. शालीन- टीना तो जाहिर सी बात है, एक-दूसरे को नॉमिनेट नहीं करेंगे, लेकिन अर्चना भी अपनी बात पर अड़ जाती हैं. वह हाथ आए कंटेस्टेंट के संदूक को पानी में फेंकने से इनकार कर देती हैं. कहती हैं कि आपको नॉमिनेशन से डर लगता है तो मैं भी अपनी बात पर रहूंगी.
Full Promo#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/CoRp57PJRU
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) January 4, 2023
शालीन को क्यों आया गुस्सा?
जब तीनों के बीच किसी भी तरह सुलह नहीं होती है तो आखिर में बिग बॉस को आना पड़ता है. बिग बॉस तीनों को नहीं, बल्कि पूरे घर को सजा देते हैं. वह घरवालों से उनका सारा राशन ले लेते हैं. प्रियंका और एमसी स्टैन दोनों मिलकर राशन की सारी बास्केट्स एक साइड रख देते हैं. रूम से बाहर आकर शालीन और टीना पूरा वाकया प्रियंका चौधरी को बता रहे होते हैं. शालीन कहते हैं कि मुझे भी नॉमिनेशन से डर लगता है और टीना को भी लगता है. हम क्यों नॉमिनेट हों. लेकिन प्रियंका कहती हैं कि अब तुम्हें अचानक से नॉमिनेशन से डर लगने लगा है. कन्फ्यूज क्यों कर रहा है? इस बात पर शालीन भनोट का पारा हाई हो जाता है.
दरअसल अब तक शालीन ये कहते आए हैं कि मैं तो घर के राशन और टीना के लिए सब करता हूं. लेकिन इस बार उन्होंने खुद को बचाने के लिए घर का सारा राशन दांव लगा दिया. इतना ही नहीं पोल खुलने पर शालीन सामने रखे सामान को उठाकर जोर से फेंकते हैं. टीना तो वहां से उठकर चली जाती हैं, लेकिन प्रियंका का कहना होता है कि ये हरकतें वह टीना के साथ करें, उनके साथ नहीं. जिस तरह से शालीन ने सामान उठाकर फेंका, किसी को भी चोट लग सकती थी. प्रियंका इस मामले में किसी भी कंटेस्टेंट की बर्दाश्त नहीं करती हैं. फैन्स प्रियंका को उनकी इस बात में फुल सपोर्ट कर रहे हैं.