scorecardresearch
 

Shehnaaz Gill Trolled: स्टार बनते ही शहनाज गिल में आ गया एटीट्यूड? पैपराजी को मारे ताने, रूड बिहेवियर पर हुईं ट्रोल

शहनाज गिल और एमसी स्कवैयर बिग बॉस में अपने सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे. सेट के बाहर पैपराजी ने शहनाज और एमसी स्कवैयर को घेर लिया. पैपराजी को देख शहनाज खुश नजर नहीं आईं. शहनाज ने पहले तो वियर्ड रिएक्शन दिया फिर पैपराजी पर तंज कसा, सोलो फोटो देने से इनकार किया. शहनाज का बिहेवियर देख लोग निराश हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

लगता है सबकी चहेती शहनाज कौर गिल नाराज हैं. अरे अरे... इतनी बेताबी सही नहीं है. पहले पूरी बात तो जान लीजिए. शहनाज अपने फैंस से नहीं पैपराजी से खफा लगती हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज मीडिया से उखड़ी हुई नजर आईं. शहनाज का ये रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आया, इसलिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

पैपराजी पर नाराज हुईं शहनाज
हुआ यूं था कि शहनाज गिल और रैपर एमसी स्कवैयर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अपने न्यू सॉन्ग Ghani Syaani को प्रमोट करने पहुंचे थे. सेट के बाहर पैपराजी ने शहनाज और एमसी स्कवैयर को घेर लिया. पैपराजी को देख शहनाज ज्यादा खुश नजर नहीं आईं. पैपराजी को देखते ही शहनाज ने पहले तो वियर्ड रिएक्शन दिया. फिर थोड़ी बहुत फोटोज एमसी स्कवैयर के साथ दीं. ऐसा लगा शहनाज पैपराजी को पोज भी जबरदस्ती और मन मारकर दे रही हैं. तस्वीरें क्लिक होने के बाद शहनाज ने कहा कि हमारा गाना भी प्रमोट कर दो. बस फोटो ही चाहिए इनको. गाना गाओ, शहनाज ने  एमसी स्कवैयर को गाना गाने को कहा.

शहनाज ने नहीं दी सोलो फोटोज
एमसी स्कवैयर का गाना जैसे ही खत्म हुआ शहनाज ने पैपराजी पर तंज कसा. शहनाज बोलीं- ये सब कट जाएगा. ये पता नहीं कुछ और ही करेंगे. इतना सब होने के बाद पैपराजी ने शहनाज को सोलो फोटो क्लिक कराने को कहा. ये सुन शहनाज का पारा हाई हो गया. वे एमसी स्कवैयर को खींचते हुए बिग बॉस सेट के अंदर ले जाती हैं. फिर कहती हैं- हो गया यार, सोलो क्यों दे हम? हम गाना प्रमोट करने आए हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्रोल हुईं शहनाज
शहनाज गिल का ये वीडियो देख लोग नाराज हो गए हैं. शहनाज का एटीट्यूड यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा. लोग एक्ट्रेस से पूछ रहे- ये कैसा बिहेवियर है? शहनाज को रूड बताते हुए ट्रोल किया जा रहा है. शख्स ने लिखा- शहनाज इतना गुस्से में क्यों रहने लगी? दूसरा लिखता है- शहनाज पहले से बदल गई है. बेकार बिहेवियर हो गया है. यूजर ने पूछा- शहनाज रूड क्यों है? यूजर ने शहनाज को जीरो और कटरीना की कॉपी कैट कहा. शख्स ने पूछा- किस बात का एटीट्यूड है? लोगों ने शहनाज के गाने को बकवास बताया.

दूसरी तरफ शहनाज गिल को फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा है. वो शहनाज की कहीं से गलती नहीं मानते. वे शहनाज के सोलो पिक्चर्स न देने की तारीफ कर रहे हैं. उनका मानना है शहनाज तस्वीरें क्लिक कराने नहीं बल्कि सॉन्ग प्रमोट करने आई हैं. शहनाज का गाना Ghani Syaani काफी पसंद किया जा रहा हैं. फैंस बिग बॉस में शहनाज और सलमान को साथ देखने के लिए बेताब हैं.

आपको कैसा लगा शहनाज गिल का पैपराजी संग बिहेवियर?

 

Advertisement
Advertisement