बिग बॉस हाउस में कब दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, नहीं मालूम. गोरी नागोरी कभी साजिद खान के ग्रुप का हिस्सा थीं. मगर इन दिनों गोरी के तेवर बदले से हैं. वे शिव ठाकरे, साजिद खान और एमसी स्टैन से नाराज हैं. तभी तो आए दिन गोरी नागोरी साजिद खान और उनकी टीम से पंगा लेने से नहीं चूकतीं.
गोरी-शिव का हुआ झगड़ा
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में गोरी नागोरी और शिव ठाकरे के बीच खाने को लेकर खूब गहमागहमी हुई. बात बाप-बेटी पर जा पहुंची. दोनों ने एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट्स भी किए. कभी अच्छे दोस्त रहे गोरी और शिव के बीच लड़ाई का मुद्दा बना टमाटर. शिव गोरी को रूम से टमाटर लाने को कहते हैं. मगर गोरी शिव की बात को नजरअंदाज करती हैं. वे शिव को अवॉइड करते हुए कोई रिस्पॉन्स नहीं देतीं. बस फिर क्या था. गोरी का ऐसा तेवर देखकर शिव भड़क जाते हैं.
दो दोस्तों में हुई तू-तू मैं-मैं
शिव ने हरियाणा की शकीरा से पूछा कि क्यों वे रूम से टमाटर नहीं ला रहीं. इतना एटीट्यूड क्यों दिखा रही हैं? कहते हैं- आप खाली बैठे हो लंच के लिए कुछ सामान लाने में क्या दिक्कत है. मैंने तो सब लाकर दिया था. फोकट का खाना खा रहे हो. जवाब में गोरी ने कहा- आपको क्या चाहिए खाना नहीं खाऊं. मैं टमाटर नहीं ला सकती. रूम से कुछ राशन लिया तो आप लोग बोलते हो मैं चोरी कर रही हूं. आप मेरे बाप मत बनो. इसके बाद शिव और गोरी के बीच तू-तू मैं-मैं चालू हो जाती है.
गोरी नागोरी को चुप कराते हुए शिव ठाकरे कहते हैं उन्हें भी ऐसी बेटी नहीं चाहिए, ऐसी बेटी कौन चाहेगा फालतू वाली. शिव और गोरी के बीच इन दिनों बातचीत बंद है. साजिद खान ने भी कई दफा गोरी से बात करने की कोशिश की. पर गोरी मानी नहीं. गोरी को लगता है साजिद और शिव उन्हें बोलने नहीं देते, उनके आइडियाज को कॉपी कर सामने रखते हैं और सबकी नजरों में महान बन जाते हैं.
सीधी बात कहें तो गोरी फ्रंट फुट पर खेलना चाहती हैं. देखते हैं गोरी का ये गेम उन्हें शो में कितना आगे लेकर जाता है.