scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सलमान खान ने खोली गौतम विज की पोल, फूट-फूटकर रोईं सौंदर्या, बोलीं- मेरी इज्जत तो रख लेते

वीकेंड का वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली. वे सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं. जिसमें शालीन और निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं और गौतम हंस रहे हैं. क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो जाता है. उनका गुस्सा गौतम पर फूटता है. सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं.

Advertisement
X
गौतम विज-सौंदर्या शर्मा
गौतम विज-सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस हाउस में हर ओर इन दिनों बस प्यार ही प्यार बरस रहा है. कहीं गौतम सौंदर्या, तो कहीं शालीन-टीना. किसका प्यार सच्चा है और किसका झूठा, इस बहस में पड़ने से बचते हैं और मुद्दे पर आते हैं. जैसा कि आपको पता ही होगा कि गौतम-सौंदर्या के बीच इजहार-ए-इश्क हो चुका है. गौतम ने सौंदर्या को आई लव यू बोल दिया है.  लेकिन फिर...

Advertisement

सलमान का गौतम पर बड़ा खुलासा
क्या आपने कभी सोचा था प्यार का इजहार करने के बाद इस कपल के बीच दूरियां आ जाएंगी. नहीं ना. लगता है उनके प्यार को किसी की नजर लग गई है. तभी तो दोनों के बीच बड़ा हंगामा हो गया है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली. गौतम को लेकर बड़ा खुलासा किया. सलमान खान सीक्रेटली सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं. जिसमें गौतम विज अपने दोस्त शालीन भनोट और निम्रत कौर आहलूवालिया संग बैठे हैं. शालीन और निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे हैं और गौतम हंस रहे हैं.

फूट फूटकर रोईं सौंदर्या
सलमान कहते हैं- आप जिस इंसान को डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा आपके लिए. ये क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो जाता है और उनका गुस्सा गौतम पर फूटता है. सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं. गौतम पर भड़कते हुए सौंदर्या कहती हैं- आपके सामने आपके दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. आपको जवाब देना था गौतम. मेरे पापा होते तो थप्पड़ मारते उसके मुंह पर. मेरी इज्जत तो रख लेते ना. प्लीज दूर चले जाओ. सौंदर्या को यूं फूट फूटकर रोते देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सौंदर्या का बिग बॉस में पहली बार ऐसा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है. 

Advertisement

टूटेगा सौंदर्या-गौतम का रिश्ता?
इस मेजर फाइट के बाद सौंदर्या गौतम संग अपने रिश्ते को लेकर क्या एक्शन लेती हैं, ये बहुत जल्द सबके सामने होगा. जितनी बुरी तरह से सौंदर्या गौतम पर भड़की हैं इसके बाद क्या वे दोनों अलग हो जाएंगे? क्या उनका प्यार खत्म हो जाएगा? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब फैंस चाहते हैं. वैसे सलमान ने सौंदर्या को ये भी कहा कि उनके प्यार पर किसी को शक नहीं है, लेकिन गौतम विज पर डाउट है.

मालूम हो, गौतम-सौंदर्या का रिश्ता फेक है या रियल...इस पर पिछले दो वीकेंड का वार से बहस चल रही है. दोनों का ये मुद्दा इस वीकेंड का वार भी छाया रहा.

आपको क्या लगता है सौंदर्या के लिए गौतम का प्यार सच्चा है?

 

Advertisement
Advertisement