scorecardresearch
 

Bigg Boss में रात के अंधेरे में रोमांस! श्रीजिता-सौंदर्या ने नेशनल TV पर किया Liplock, अब्दू रोजिक बोले- पागल है क्या?

बिग बॉस में श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने लिपलॉक किया. इस लिपलॉक के गवाह बने हैं शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक. दोनों के सामने ये नजारा हुआ. इस लिपलॉक के बाद वे दोनों खूब मजे ले रहे थे, मगर उतने ही हैरान भी थे. सोशल मीडिया पर बीबी लवर्स के हैरानी वाले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
सौंदर्या शर्मा-श्रीजिता डे
सौंदर्या शर्मा-श्रीजिता डे

बिग बॉस 16 में वो हुआ है जो अभी तक नहीं हुआ था. ऐसा रोमांस दिखने को मिला है जिसके बाद लोगों की ही नहीं बल्कि उसका गवाह बने घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. रात को बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ होने के बाद दो कंटेस्टेंट्स ने लिपलॉक किया है. अगर आप सोच रहे हैं ये टीना और शालीन होंगे, तो आप गलत हैं. श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने लिपलॉक किया है.

Advertisement

सौंदर्या-श्रीजिता में लिपलॉक
बीते एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए रात के अंधेरे में श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने लिपलॉक किया. चौंकिए मत, आपने सही पढ़ा. इस स्कैंडल्स लिपलॉक के गवाह बने हैं शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक. दोनों के सामने ये नजारा हुआ. ऐसा कुछ देखने को मिलेगा इसकी शायद ही अब्दू और शिव ने कल्पना की होगी. इस लिपलॉक के बाद वे दोनों खूब मजे ले रहे थे, मगर उतने ही हैरान भी थे. सोशल मीडिया पर बीबी लवर्स के हैरानी वाले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. कई लोगों ने एक्ट्रेसेज को ट्रोल भी किया है. चलिए डिटेल में जानते हैं ये लिपलॉक कब और कैसे हुआ.

दोनों के बीच क्या हुआ था?
रात का वक्त था. लाइट्स ऑफ हो चुकी थीं. कैप्टेन शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा चिल कर रहे थे. 2 दिनों बाद सौंदर्या और श्रीजिता का पैचअप हुआ था इसलिए दोनों काफी खुश थे. चारों फन कर रहे थे. Kiss की बात चल रही थी. तभी अचानक ही सौंदर्या और श्रीजिता लिपलॉक करते हैं. ये देख शिव और अब्दू शॉक्ड हो जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं. लिपलॉक के बाद श्रीजिता अब्दू और शिव को भी लिप Kiss करने को कहती हैं. अब्दू जवाब में कहते हैं- पागल है क्या? शिव बस यही कहते हैं रह जाते हैं कि अब्दू मैंने ये क्या देख लिया? वहीं अब्दू कहते हैं- मैं ये सपना देख रहा हूं, मैंने पहली बार दो लड़कियों को Kiss करते हुए देखा है. सौंदर्या अब्दू को कहती हैं उन्हें जज न करें. 

Advertisement

अब्दू-शिव शॉक्ड
फिर सौंदर्या जाकर अब्दू को गाल पर Kiss करती हैं. सौंदर्या शिव ठाकरे संग फ्लर्ट करती हैं और उनके गाल पर भी Kiss करती हैं. दोनों बॉयज काफी हंसते हैं और फन करते हैं. सौंदर्या और श्रीजिता का यूं Kiss करना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों एक्ट्रेसेज का ये एक्ट हर किसी को चौंका रहा है. सौंदर्या और श्रीजिता का मजाक में किया गया ये लिपलॉक देखने के बाद गौतम का क्या रिएक्शन होता है, इसे जानने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सौंदर्या और श्रीजिता से पहले बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को लिप Kiss किया था. नेशनल टेलीविजन पर ये एक्ट देख लोग तब भी शॉक्ड हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement