scorecardresearch
 

Bigg Boss: 'वो खुदकुशी कर लेगी या इसे मार डालेगी', शालीन भनोट पर वार, टीना दत्ता के बिगड़े बोल

बिग बॉस में शालीन भनोट से बात करने के बाद टीना ने बड़ा कमेंट किया. टीना ने प्रियंका से कहा- वो मेरे बारे में जो बकवास किए जा रहा है मैं इसे सच में थप्पड़ मार दूंगी. मजाक नहीं कर रही हूं इसके साथ जो भी बंदी रहेगी या तो खुद खुदकुशी कर लेगी या फिर इसको मार डालेगी.

Advertisement
X
शालीन भनोट-टीना दत्ता
शालीन भनोट-टीना दत्ता

बिग बॉस के 'सो कॉल्ड' कपल शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता क्या कहलाता है, इस पर बड़ी बहस हो सकती है, पर अंत में जवाब कुछ नहीं मिलेगा. इतना कंफ्यूजन शायद ही बिग बॉस के इतिहास में किसी रिश्ते में देखने को मिला होगा. कभी प्यार, कभी दोस्ती और कभी तकरार... दोनों का रिश्ता पहले दिन से बस इसी ढर्रे पर चल रहा है.

Advertisement

टीना ने किया शालीन भनोट पर वार

बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने शालीन-टीना के फेक लव का भंडा फोड़ किया. इसके बाद से शालीन भनोट जहां बिग बॉस हाउस में देवदास बने फिर रहे हैं. वहीं टीना दत्ता अभी भी कंफ्यूज हैं. रविवार के एपिसोड में टीना दत्ता ने शालीन भनोट से बात करने की कोशिश की. इस बातचीत के दौरान भी टीना की बातें क्लियर कम और कंफ्यूजिंग ज्यादा लगीं. शालीन भनोट जहां टीना संग लव एंगल शुरू करने के लिए उतावले नजर आए. उनकी प्यार में दीवानगी देख साजिद खान भी हक्के बक्के रह गए. पर टीना यहां भी ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती दिखीं.

शालीन के लिए ये क्या कह दिया?

शालीन से बात करने के बाद टीना ने एक्टर पर बड़ा कमेंट किया. टीना ने अपनी दोस्त प्रियंका से शालीन की बुराई करते हुए कहा- वो जिस तरह से चीजें मैनुपुलेट करता है वो सही नहीं है. वो मेरे बारे में जो बकवास किए जा रहा है मैं इसे सच में थप्पड़ मार दूंगी. मजाक नहीं कर रही हूं इसके साथ जो भी बंदी रहेगी या तो खुद खुदकुशी कर लेगी या फिर इसको मार डालेगी. कैसे रहे इसके साथ, भगवान जाने.

Advertisement

टीना के बदले जज्बात

वो शालीन जो अभी तक टीना दत्ता को इतने पसंद आ रहे थे कि वे उनके प्यार में पड़ने को मजबूर हो रही थीं, वहीं शालीन भनोट अब टीना को कांटे की तरह चुभने लगे हैं. शालीन को लेकर अचानक बदली टीना की ये सोच बिग बॉस लवर्स को हैरान कर रही है. टीना ने रविवार के एपिसोड में अपने एक्स बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया.

टीना ने बताया कैसे उन्होंने अपने एक्स को बार बार उसकी गलतियों पर माफ किया. टीना के साथ उनका बॉयफ्रेंड मारपीट करता था. एग्रेसिव नेचर की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ. टीना ने साफ कहा कि शालीन का एग्रेसिव होना उन्हें उनके बुरे अतीत की याद दिलाता है.

आपको क्या लगता है टीना ने जो कमेंट शालीन भनोट पर किया, वो कितना सही है?

 

Advertisement
Advertisement