scorecardresearch
 

MC Stan पर मेकर्स ने खेला बड़ा दांव? जिसने शो में कुछ नहीं किया, उसे विनर बनाकर खेल गए बिग बॉस!

एमसी स्टैन की जीत के साथ बिग बॉस को अपनी इमेज क्लीन करने का भी मौका मिल गया. कलर्स के चेहरों को विनर बनाने के क्रिटिसिज्म से बिग बॉस ने छुटकारा पा लिया. जहां सभी शिव और प्रियंका पर दांव लगा रहे थे, ऐसे में स्टैन को जिताकर बिग बॉस ने तुरुप का इक्का फेंका है. स्टैन को विनर बनाना कईयों के पल्ले नहीं पड़ा.

Advertisement
X
एमसी स्टैन
एमसी स्टैन

MC स्टैन... बिग बॉस का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसे शो के प्रीमियर पर देख लोगों को लगा ये कौन है? गले में करोड़ों की भारी भरकम डायमंड ज्वैलरी पहनकर टशन दिखाते स्टैन का अतरंगी स्टाइल खूब नोटिस किया गया. फिर शुरू हुआ बिग बॉस का खेल. जहां स्टैन अपनी डायमंड ज्वैलरी की तरह शाइन नहीं कर पाएं. शुरूआती हफ्तों में वे खोए-खोए लगे. ऑडियंस को लगा किसी भी हफ्ते ये खिलाड़ी एविक्ट हो ही जाएगा. मगर बिग बॉस के इस सबसे कमजोर खिलाड़ी को मंडली का साथ मिलना फेवर कर गया. मंडली की कृपा स्टैन पर ऐसी बरसी कि वो बिना गेम खेले शो में दूर तक निकल गए.

Advertisement

बिग बॉस में फीका था स्टैन का शो
कई बार नॉमिनेट भी हुए पर स्टैन शो में डटे रहे और उनके कॉम्पिटिशन में खड़े नामी सेलेब्स एविक्ट हो गए. तब जाकर लोगों को एमसी स्टैन के फैंडम का पता चला. 'बस्ती की हस्ती' स्टैन को उनके फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. एमसी स्टैन शो में कई दफा ऑफ भी हुए, एकांत में रहने लगे, गुमसुम रहे... करोड़ों की पैनल्टी भरकर शो से जाने की जिद पकड़ी, तब सलमान ने समझाया, बिग बॉस और मंडली ने उन्हें चियरअप किया, फिर स्टैन में जोश जगा और गेम में आगे बढ़े.

न टास्क में स्टैन ने खास किया और न ही कोई गेम खेला. कभी -कभी आउट ऑफ कंट्रोल होकर लड़ाई की, तो गाली-गलौच की ऐसा बौछार कर डाली कि बुरी तरह ट्रोल हुए, सलमान ने फटकार लगाई. डांट खाने के बाद फिर कुछ दिनों के लिए स्टैन ऑफ हो जाते और घर जाने की जिद करते. 19 हफ्तों की रैपर की जर्नी ऐसी ही चली. कुछ नहीं किया फिर भी देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो जीत गए.

Advertisement

बिग बॉस ने की अपनी इमेज क्लीन?
स्टैन को उनकी इस जीत के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है. रैपर को अनडिजर्विंग विनर भी कहा गया. लेकिन अब ये सब कहकर क्या ही फायदा, क्योंकि स्टैन के फैंस ने उन्हें शो का विनर बना दिया है. बिग बॉस इस बार ऐसा खेले कि सबकी बोलती बंद कर दी. स्टैन की जीत के साथ बिग बॉस को अपनी इमेज क्लीन करने का भी मौका मिल गया. कलर्स के चेहरों को विनर बनाने के क्रिटिसिज्म से बिग बॉस ने छुटकारा पा लिया. जहां सभी शिव ठाकरे और प्रियंका पर दांव लगा रहे थे, ऐसे में स्टैन को जिताकर बिग बॉस ने तुरुप का इक्का फेंका है. स्टैन को विनर बनाना कईयों के पल्ले नहीं पड़ा. एमसी स्टैन कई मायनों में अनडिजर्विंग विनर हैं जिनमें ये अहम कारण हैं.

-एमसी स्टैन ने टास्क में अपना ज्यादा पार्टिसपेशन नहीं दिखाया. 
-स्टैन में पहले दिन से आखिरी दिन तक शो जीतने का जुनून नहीं दिखा.
-स्टैन के कोई मुद्दे नहीं होते थे, वो हमेशा मंडली में रहे और उनकी ही सुनते थे.
-स्टैन घर में कभी स्टैंडआउट नहीं हुए.
-बिग बॉस का गेम नहीं खेला, भाईचारा निभाने पर दिया जोर.
-बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म को हमेशा हल्के में लिया, वॉकआउट करने की जिद पकड़ी.

Advertisement

एमसी स्टैन बिग बॉस के इतिहास के पहले ऐसे विनर होंगे, जिनपर एक्सीडेंटल विनर का टैग सूट करता है. ये तो वही बात हो गई, मेहनत करे कोई और, लड्डू खाए कोई और. आपको क्या लगता है स्टैन बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते थे?

 

Advertisement
Advertisement