बिग बॉस की सीजन 16 जब से शुरू हुआ है, तब से ही कंटेस्टेंट से ज्यादा उनकी फैमिली के दिए स्टेटमेंट्स ने बवाल मचाया हुआ है. इस लीग में अब निम्रत कौर आहलुवालिया की मम्मी इंद्रप्रीत कौर शामिल हो गई हैं. लेकिन उन्होंने घर के अंदर बंद किसी सदस्य की क्लास नहीं लगाई है. उन्होंने तो वीजे एंडी को फटकार लगाई है. एंडी ने निम्रत को अपने वीडियोज में कई बारी बॉडी शेम किया और उन्हें रोती सरदारनी भी कहकर बुलाया है.
निम्रत की मां ने लगाई एंडी की क्लास
निम्रत को कई बार बिग बॉस के घर के अंदर रोते हुए देखा गया है. वीजे एंडी ने कई पैरोडी वीडियोज बनाते हुए निम्रत बनाया. यही नहीं एंडी ने निम्रत को भालू और रोती सरदारनी तक कह डाला है. इस बात से निम्रत की मां काफी नाराज हुई हैं. TOI को दिए इंटरव्यू में इंद्रप्रीत कौर ने एंडी की क्लास लगा डाली. उन्होंने कहा कि एंडी सरदारनी का शब्द का मजाक बना रहे हैं, जिसके जरिए वो सिख कम्यूनिटी को टार्गेट कर रहे हैं. इंद्रप्रीत ने कहा- एंडी हमेशा से ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय रखते आए हैं. वो हर साल ऐसा करते हैं. वो भी उस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
इंद्रप्रीत ने कहा- मुझे हमेशा से लगता था कि वो एक प्रोग्रेसिव सोच के इंसान हैं. जो बॉडी शेमिंग, या इंनसेंसिटिव तरीके से किसी को ट्रोल करने में विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन अब जो वो कर रहे हैं वो कॉमेंडी नहीं है. मैं माफी चाहती हूं लेकिन अब जो वो कर रहे हैं कॉमेडी के नाम पर वो बहुत निचले दर्जे का है. निम्रित की मां एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं. वो एंडी के ऐसे कंटेंट से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा- एंडी बॉडीशेमिंग कर रहे हैं. और किसी के करियर चॉइस पर कमेंट कर रहे हैं. वो जिस शो की बात कर रहे हैं, वो उस चैनल का सबसे पॉपुलर शो रहा है. निम्रत जिस शो के साथ जुड़ी थी वो चैनल पर चलने वाले सबसे सक्सेसफुल शोज में से एक रहा है. लेकिन जिस तरह से वो सरदारनी वर्ड को मॉक कर रहे हैं, वो सिख कम्यूनिटी को टार्गेट कर रहे हैं.
यूजर्स ने भी किया ट्रोल
निम्रत की मां ने एंडी की फटकार लगाते हुए कहा कि- "मुझे लगता है कि एंडी जैसा इंसान जो इंडस्ट्री में इतना पॉपुलर है, उसे अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए और फेम हासिल करने के लिए घटिया हथकंडों का सहारा नहीं लेना चाहिए. मैं सच में मानती हूं कि किसी को बॉडी शेमिंग करने या निम्रत द्वारा किए गए शो को नीचा दिखाने से वह सोचते हैं कि कुछ कमा सकते हैं तो ऐसा नहीं होता है. अगर आप किसी पर उंगलियां उठाते हैं, तो चार उंगलियां आपकी तरफ उठती हैं. वह जो कुछ भी कर रहे हैं वह बहुत खराब है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें कुछ तो समझ आएगी."
लेकिन ऐसा सिर्फ निम्रत की मां का ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी यही मानते हैं. कई यूजर्स ने एंडी के वीडियो पर जमकर ट्रोल कमेंट्स दिए हैं.
Aarahi hai #RotiSardarni #SerialHoTohAisa mein!
— Andy Kumar (@iAmVJAndy) December 13, 2022
Kya voh apna #BhaluAstra ko use karegi?
New episode out Weds!https://t.co/XdUpTd3eZY#Biggboss16 #priyankachaharchoudhary #ankitgupta #shivthakre #mcstan #abdurozik #sajidkhan #sumbultouqeer #NimritKaurAhluwalia #tinadutta pic.twitter.com/zZGpMii6rx