scorecardresearch
 

दीया मिर्जा ने दी बेटे अव्यान के कमरे की झलक, किताबों-पेंटिंग से सजी है दीवार

शनिवार को दीया मिर्जा ने अव्यान के कमरे की दीवार का फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस कमरे में बुक सेल्फ देखी जा सकती है, जिसमें बच्चों की किताबें रखी हैं. इसके अलावा दीवार पर हैंड पेंटेड म्यूरल को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीया ने दी बेटे के कमरे की झलक
  • जुलाई में दी थी बेटे अव्यान के जन्म की खबर
  • फरवरी में वैभव से हुई थी शादी

दीया मिर्जा इन दिनों अपने बेटे अव्यान के साथ व्यस्त हैं. दीया ने अपने पहले बच्चे अव्यान को कुछ महीनों पहले ही जन्म दिया था. जुलाई के महीने में दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी ने बेटे के जन्म का ऐलान किया था. साथ ही दोनों ने बताया था कि अव्यान का जन्म सी-सेक्शन से हुआ है और वह प्री-मैच्योर होने की वजह से डॉक्टरों की देखरेख में हैं. अब दीया मिर्जा ने बेटे के कमरे की एक झलक फैंस को दी है. 

Advertisement

दीया ने दी बेटे के कमरे की झलक

शनिवार को दीया मिर्जा ने अव्यान के कमरे की दीवार का फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस कमरे में बुक सेल्फ देखी जा सकती है, जिसमें बच्चों की किताबें रखी हैं. इसके अलावा दीवार पर हैंड पेंटेड म्यूरल को भी देखा जा सकता है. इस फोटो में डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने और उनकी पत्नी इशिका मोहन मोटवाने को दीया ने टैग किया है. दीया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, 'शुक्रिया अकीरा, आपकी सहानुभूति और मानवता के लिए. अव्यान के कमरे में आपकी पेंटिंग गर्व का स्थान रखती है.'

मालदीव वेकेशन से अनीता हसनंदानी की फोटोज वायरल, फैमिली संग कर रहीं एंजॉय

शेयर की थी बेटे की तस्वीर

बता दें कि इससे पहले दीया मिर्जा ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बेटे अव्यान की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में नन्हें अव्यान के हाथ नजर आ रहे थे. साथ ही उनके हाथ में तिरंगा भी था. उस समय भी अव्यान के कमरे की झलक फैंस को देखने मिली थी. फोटो के कैप्शन में दीया ने लिखा था, 'तुम हमेशा आजाद रहो अव्यान.'

Advertisement

इस दिन हुई थी शादी

दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी 15 फरवरी 2021 को हुई थी. इसके कुछ समय बाद दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. जुलाई के महीने में दोनों ने बेटे अव्यान के आने की खबर देते हुए अपने शुभचिंतनों को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था. मालूम हो कि वैभव रेखी की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. 

 

Advertisement
Advertisement