scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'कंडोम एड के लिए रणबीर हैं परफेक्ट', जब करण जौहर के शो पर सेलेब्स ने दिए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट

करण जौहर
  • 1/11

करण जौहर का शो कॉफी वद करण काफी मजेदार और कॉन्ट्रोवर्शियल शो में से एक है. जहां पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी चटपटी बातों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की बातें भी शेयर करते नजर आते हैं. शो हमेशा सुर्खियां बटोरता रहता है. आइए नजर डालते हैं 10 दिलचस्प बातें जोकि बॉलीवुड सेलेब्स ने इस शो के दौरान कही और वे बातें हैडलाइन बन गईं. 

दीपिका ने किया रणबीर का जिक्र
  • 2/11

दीपिका ने किया रणबीर का जिक्र 
शो के तीसरे सीजन के दौरान दीपिका एक्ट्रेस सोनम के साथ नजर आई थीं. दोनों ने ही रणबीर कपूर को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्शियल बातें की और ये उस सीजन का सबसे विवादित एपिसोड साबित हुआ. दीपिका ने कहा कि रणबीर को अपने बॉयफ्रेंड स्किल पर काम करने की जरुरत है. साथ ही जब दीपिका से पूछा गया कि किस एक्टर को कौन से प्रोडक्ट के साथ विज्ञापन में दिखना चाहिए, तो दीपिका ने रणबीर को कंडोम का विज्ञापन करने की सलाह दी. बता दें की रणबीर और दीपिका एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दीपिका फिलहाल रणवीर सिंह के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही हैं. तो वहीं रणबीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं.  

करीना कपूर-प्रियंका चोपड़ा 
  • 3/11

करीना कपूर-प्रियंका चोपड़ा 
कॉफी वद करण के तीसरे सीजन के दौरान ही करीना ने इस बात का जिक्र किया कि वे प्रियंका से ये सवाल करना चाहती हैं कि आखिर उनको ये एक्सेंट कहां से मिला, तो वहीं सीजन के दूसरे एपिसोड में प्रियंका ने करीना के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "उसी जगह से जहां से उनके बॉयफ्रेंड को मिली है" उस वक्त करीना अपने हस्बैंड सैफ अली खान को डेट कर रही थीं, हालांकि दोनों के बीच आए मनमोटाव को दोनों ने दूर किया और एक साथ सीजन 6 के दौरान नजर आईं. 

Advertisement
सोनम कपूर 
  • 4/11

सोनम कपूर 
सोनम कपूर ने अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान से लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी और उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा. सोनम ने शो के दौरान इंडस्ट्री को लेकर ये बयान दिया की इस इंडस्ट्री में अगर आप अच्छे नहीं दि‍खते तो लोग सोचते है की आप एक अच्छे एक्टर हैं. इस दौरान वे काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी थीं. 

इमरान हाश्मी 
  • 5/11

इमरान हाश्मी 
कॉफी वद करण के एक एपिसोड के दौरान, रैपिड फायर राउंड में इमरान हाश्मी से ये पूछा गया कि इन एक्ट्रेस का नाम सुनते ही कौन सा शब्द उनके दिमाग में सबसे पहले आता है? तो ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए उन्होंने प्लास्टिक शब्द का इस्तेमाल किया तो वहीं श्रद्धा कपूर को कुछ खाने की सलाह दी.

महेश भट्ट 
  • 6/11

महेश भट्ट 
महेश भट्ट कॉफी वद करण में इमरान हाश्मी के साथ नजर आए थे और रैपिड फायर राउंड के दौरान महेश भट्ट से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ओवर रेटेड डायरेक्टर कौन हैं. इसपर महेश भट्ट ने संजय लीला भंसाली का नाम लिया. आपको बता दें आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी. 

कंगना रनौत 
  • 7/11

कंगना रनौत 
कॉफी वद करण के सीजन 5 में कंगना रनौत नजर आई थीं और सीजन के उस एपिसोड से नेपोटिज्म की डिबेट की शुरुआत हुई थी. जब करण ने कंगना से पूछा की इंडस्ट्री में किसने उन्हें बेवजह ऐटिटूड दिखाया तो कंगना ने करण का ही नाम लिया साथ ही करण को नेपोटिज्म का बाप बताया. 

शाहरुख खान 
  • 8/11

शाहरुख खान 
शाहरुख खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जब करण ने शाहरुख से ये सवाल किया कि वे जब एक सुबह उठे और ये देखें कि वे करण जौहर के रूप में बदल गए हैं, तो इस सवाल पर सुपरस्टार ने जवाब देते हुए कहा की करण जैसा बनकर जागने की संभावनाए कम है और उनके साथ जागने की संभावनाए ज्यादा है. 

करीना कपूर खान 
  • 9/11

करीना कपूर खान 
करण ने जब करीना को एक्टर के बारे में सवाल किया कि कौन सा शब्द उनके दिमाग में आता है जब वे इन एक्टर का नाम सुनती हैं, तो जॉन अब्राहम को करीना ने एक्सप्रेशन लेस बताया. 

Advertisement
रणवीर सिंह 
  • 10/11

रणवीर सिंह 
जब करण ने रणवीर सिंह से उन तीन चीजों के बारे में पूछा जो उनके बारे में कोई नहीं जनता, तो इस सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि वे रात के 10 बजे के बाद अंडरवियर नहीं पहनते. शो के दौरान रणवीर सिंह के साथ आईं अनुष्का भी इस जवाब को सुनकर हैरान रह गईं. 

करण जौहर
  • 11/11

Photo Credit: getty images

Advertisement
Advertisement