साल 2020 में आम आदमी के साथ स्टार्स की जिंदगी भी कोविड 19 के कारण काफी हद तक बदल गई. लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स ने तरह तरह के पोस्ट किए. साल भर में ऐसे कई पोस्ट हुए जो काफी चर्चित हुए और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर जमकर कमेंट किए.
पहले सबसे चर्चित पोस्ट की बात करें तो इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फैंस को छोड़कर चले गए. उनकी मौत के बाद कई साले विवाद हुए. लंबे समय तक उनका परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड, उनके दोस्त, उनकी यादें चर्चा में रहीं. इसी दौरान सुशांत की आखिरी पोस्ट खूब वायरल हुई थी. जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले किया था. इस पोस्ट में वे अपनी मां को याद करते हुए दिखे. मां के साथ उन्होंने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी अटैच की थी.
इसके अलावा सुशांत ने मौत से एक महीने पहले 15 मई 2020 को किया था. इस पोस्ट में उन्होंने माधुरी दीक्षित को बर्थडे विश के साथ एक डांस क्लिप पोस्ट किया था. सुशांत माधुरी के बड़े फैन थे और उनके साथ डांस की हसरत रखते थे. उन्होंने अपनी 50 विश लिस्ट में भी माधुरी के साथ डांस की बात लिख रखी थी.
बॉलीवुड की देसी गर्ल जो अब एक इंटरनेशनल स्टार हैं प्रियंका चोपड़ा जोनस की पोस्ट है. प्रियंका ने लाल रंग की साड़ी में करवा चौथ पर फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. उन्होंने अपने पति अमेरिकी सिंगर निक जोनस को भी टैग किया था और हैप्पी करवा चौथ विश किया था.
इस साल कई बॉलीवुड सितारे हमें छोड़कर चले गए. ऋषि कपूर की 30 अप्रैल को मौत हुई. उस दौरान देश में लॉकडाउन था, बड़ी मुश्किल से सड़क के रास्ते उनकी बेटी मुंबई पहुंची. पूरे परिवार के लिए बड़ा दुखद वक्त था. इसी के बाद 2 मई को नीतू कपूर ने एक पोस्ट किया था. फोटो में ऋषि कपूर हाथ में वाइन की ग्लास लिए हुए दिख रहे हैं. इसी के साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा- एंड ऑफ आवर स्टोरी (हमारी कहानी का अंत).
2020 में जिस पोस्ट की और सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी वाली खबर की. एक्ट्रेस ने विराट कोहली के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- 2021 जनवरी में हम तीन हो जाएंगे. इसमें अनुष्का का बेबी बंप दिख रहा था. ऐसा ही पोस्ट विराट कोहली ने भी उसी दिन किया था.
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी इसी साल पिता बने. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड-एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक को दुबई में प्रपोज किया था. नताशा ने हां करते हुए प्रपोजल की फोटोज और वीडियो साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी शेयर किए थे. जो खूब वायरल हुए थे.
2020 में लॉकडाउन और कोविड के बाद भी कई स्टार्स ने शादी की. सिंगिंग में बड़ा नाम कर चुकीं नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत सिंह से शादी की. रोहन पंजाबी सिंगर हैं. शादी के बाद नेहा ने ब्राइडल लहंगे में फोटो इंस्टा पर पोस्ट की जिसे उनके फैंस ने खूब लाइक किया.
हिंदी और साउथ की फिल्मों में कई हिट दे चुकीं काजल अग्रवाल भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने गौतम किचलु से शादी की. उनका ये एक पोस्ट इंस्टा पर खूब वायरल हुआ जब दोनों शादी के लिबास में हैं और काजल अपने पति का हाथ चूम रही हैं.
बॉलीवुड के लव बर्ड मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं. दोनों हाल में ही शिमला में एक साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आए. मलाइका ने एक फोटो पोस्ट जिसमें अर्जुन उन्हें हग कर रहे हैं. कैप्शन में मलाइका ने लिखा- जब तुम साथ होते हो तो कोई भी लम्हा उदास नहीं होता.
कई फिल्मों में काम चुकीं सना खान ने भी इस साल अपने फैंस को चौंका दिया. उन्होंने एक्टिंग छोड़कर धर्म के रास्ते पर जाने का ऐलान कर लिया. वहीं, उन्होंने अनस सैयद से शादी की. शादी के बाद ब्राइडल जोड़े की फोटो भी लोगों ने खूब पसंद किया था.