scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत राजपूत की मौत से बॉलीवुड अशांत, तीन महीने में सामने आए ये बड़े विवाद

 रिया चक्रवर्ती
  • 1/8

साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनिया को काफी कुछ नया दिखाया. बॉलीवुड पर भी कोरोना का असर देखने को मिला. काम ना होने, पैसों की तंगी के चलते कई सेलेब्स ने अपनी जान दी. दूसरी तरफ, 2020 में बॉलीवुड में अलग ही दंगल छिड़ा, जो शायद ही इससे पहले देखने को मिला हो. कई मौकों पर बॉलीवुड को दो गुटों में बंटते देखा गया. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और छींटाकशी का सिलसिला ऐसा चल पड़ा है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. जानते हैं इस साल सामने आए ऐसे ही मुद्दों के बारे में जिसने बॉलीवुड को दो खेमों में बांट दिया.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/8

सुशांत मौत केस
सुशांत सिंह राजपूत का निधन इस साल की सबसे बड़ी खबरों में शुमार है. सुशांत की मौत को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके मौत की वजह का सच सामने नहीं आया है. सुशांत के लिए न्याय की मांग जारी है. सुशांत केस में अब तक कई एंगल सामने आए. मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठे, नेपोटिज्म, मूवी माफिया, बॉलीवुड के ड्रग कार्टेल पर विवाद गरमाया. इन सभी पर सेलेब्स का अलग अलग विचार देखने को मिला. कुछ सेलेब्स इस केस को लेकर अब तक चुप्पी साधे हैं तो कई मुखर होकर घटनाक्रम और जांच पर बोल रहे हैं. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/8

रिया मीडिया ट्रायल
सुशांत केस में एक्टर के परिवार ने जबसे रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बताया है. तबसे रिया लगातार ट्रोल हो रही हैं. रिया के मीडिया ट्रायल के खिलाफ कई सेलेब्स ने अपनी आवाज उठाई. रिया के लिए इंसाफ की गुहार लगाई. रिया का साथ देने वाले सेलेब्स को भी जमकर निशाना बनाया गया. रिया के पक्ष और विपक्ष में आए सेलेब्स मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं.
 

Advertisement
रवि किशन
  • 4/8

रवि किशन ड्रग्स
बीजेपी सांसद रवि किशन ने सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद संसद में ये मुद्दा उठाया. उन्होंने बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कही थी. बॉलीवुड में सफाई अभियान को जरुरी बताया था. इसके बाद रवि किशन चर्चा में आ गए. कई सेलेब्स ने उनका साथ दिया तो कई रवि के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते. उनका आरोप है कि रवि किशन ने बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की है. 
 

 जया बच्चन
  • 5/8

जया थाली विवाद
रवि किशन के ड्रग्स वाले बयान का जया बच्चन ने सदन में जवाब दिया. सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर पलटवार करते हुए कहा- कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए. यह गलत बात है. इसके बाद ये मामला सियासी हुआ. जया के बयान की इंडस्ट्री के कई लोगों ने तारीफ की. वहीं कंगना, रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने जया की आलोचना की.

कंगना रनौत
  • 6/8

कंगना रनौत के तीखे बोल
विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने इस साल जमकर पंगे लिए हैं. कंगना ने बॉलीवुड, मूवी माफिया, शिवसेना, मुंबई पुलिस, सुशांत केस, नेपोटिज्म जैसे तमाम मुद्दों को उठाया. अपने साथ हुई घटनाओं का हवाला देकर कई सेलेब्स को आड़े हाथों लिया. कंगना की लगातार हो रही इस बयानबाजी पर जहां कई सेलेब्स मौन हैं तो कईयों ने कंगना को मुंहतोड़ जवाब भी दिए. कंगना के कई सारे दावों से इंडस्ट्री के लोग खफा भी हैं.

उर्मिला मातोंडकर
  • 7/8

उर्मिला-कंगना विवाद
कंगना रनौत सुशांत केस सामने आने के बाद लगातार बॉलीवुड पर निशाना साध रही हैं. बात तब आगे बढ़ी जब कंगना ने दूसरे मुद्दों पर भी बॉलीवुड को घेरना शुरू किया. कंगना की बयानबाजी से खफा होकर उर्मिला मातोंडकर ने एक्ट्रेस पर हमला किया. जिसका कड़ा जवाब देते हुए कंगना ने उर्मिला की एक्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाए और उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार बता दिया. तब भी बॉलीवुड दो खेमों में बंटा दिखा.

अनुराग कश्यप
  • 8/8

अनुराग कश्यप विवाद
इन दिनों यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अनुराग कश्यप विवादों में हैं. पायल घोष ने करीब 5 साल बाद अनुराग पर ये आरोप लगाए हैं. अनुराग कश्यप को उनकी एक्स वाइफ्स, तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, सुरवीना चावला समते कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का साथ मिला है. वहीं कंगना ने अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की है. रवि किशन ने ये मामला संसद में उठाया है. रुपा गांगुली अनुराग पर कार्रवाई की मांग करते हुए संसद परिसर में धरने पर बैठीं.

Advertisement
Advertisement