scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीपिका की छपाक से लेकर, भूमि की दुर्गामति तक, 2020 में महिलाओं का रहा बोलबाला

दीपिका पादुकोण
  • 1/7

बीते काफी समय से बॉलीवुड में फीमेल लीड फिल्में देखने को मिल रही हैं. कहानी, इंग्लिश विंग्लिश, क्वीन, एनएच 10, परी, नो वन किल्ड जेसिका, पार्च्ड, नीरजा ऐसे कई उदाहरण हैं. 2020 में भी फीमेल लीड फिल्मों का बोलबाला रहा. दीपिका की छपाक से लेकर कंगना की पंगा तक कई ऐसी फिल्में देखने को मिली. भूमि पेडनेकर भी दुर्गामति लेकर आ रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...

दीपिका पादुकोण-छपाक

दीपिका पादुकोण की छपाक जनवरी महीने में रिलीज हुई. ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी थी. इस फिल्म में दीपिका ने एक एसिड सर्वाइवर का रोल निभाया था. मेघना गुलजार की इस फिल्म में दीपिका के काम की तारीफ की गई थी.
 

कंगना रनौत
  • 2/7

कंगना रनौत- पंगा

ये फिल्म भी जनवरी महीने में रिलीज हुई. फिल्म में कंगना रनौत ने जया निगम नाम की एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाया. ये बायोपिक फिल्म थी. एक वक्त में वो भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान थीं. फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में थी. अश्वनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म में कंगना शानदार दिखीं.

तापसी पन्नू
  • 3/7

तापसी पन्नू- थप्पड़

अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ अपने कंटेंट और तापसी की एक्टिंग दोनों को लेकर चर्चा में रही. फरवरी महीने में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में तापसी एक ऐसी लड़की के किरदार में होती हैं जो अपने आत्म सम्मान के लिए मजबूती से स्टैंड लेती हैं.

Advertisement
 तृप्ति डिमरी-बुलबुल
  • 4/7

तृप्ति डिमरी-बुलबुल 

जून महीने में रिलीज हुई इस फिल्म की खूब तारीफ हुई. फिल्म से तृप्ति डिमरी उभरकर निकलीं. वो मूवी में बुलबुल के रोल में थीं. अनविता दत्त की इस फिल्म में तृप्ति का किरदार महत्वपूर्ण और स्ट्रॉन्ग था.

विद्या बालन
  • 5/7

विद्या बालन-शकुंतला देवी

शकुंतला देवी में विद्या बालन ने गणितज्ञ का किरदार निभाया. ये बायोपिक फिल्म थी. 'शकुंतला देवी' को महज चंद सेकंड में जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की क्षमता के लिए दुनिया भर में जाना जाता था. फिल्म में विद्या बालन हिट रहीं. उनकी एक्टिंग शानदार थी.
 

जाह्नवी कपूर
  • 6/7

जाह्नवी कपूर-गुंजन सक्सेना

गुंजन सक्सेना अगस्त महीने में रिलीज हुई. फिल्म में एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी दिखाई गई. 1999 के करगिल युद्ध में गुंजन सक्सेना ने चीता हेलीकॉप्टर उड़ाया. देश की रक्षा की और वॉर जोन में जाने वाली पहली वुमेन एयरफोर्स ऑफिसर बनकर हिस्ट्री बदल दी. गुंजन के किरदार को जाह्नवी कपूर ने निभाया था. फिल्म में जाह्नवी को काफी पसंद किया गया था. 

भूमि पेडनेकर
  • 7/7

भूमि पेडनेकर-दुर्गामति

दुर्गामति 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में भूमि लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. मूवी के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर की एक्टिंग को सराहा गया. अब फिल्म को लेकर फैंस उत्सुक हैं.

Advertisement
Advertisement