scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2021: साल के पहले दिन बाबिल को आई पिता इरफान की याद, लिखा इमोशनल नोट

पिता इरफान संग बाबिल
  • 1/8

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो पूरे देश के लिए एक ऐसा सदमा था जिसने अंदर तक झकझोंर दिया था. इरफान का परिवार भी उस मुश्किल समय में काफी भावुक दिखा.

पिता इरफान संग बाबिल
  • 2/8

अब जब इरफान का परिवार साल 2021 का स्वागत कर रहा है, तो उस समय भी वो एक्टर की याद में इमोशनल पोस्ट लिख रहा है. इरफान खान के बेटे बाबिल लगातातर अपने पिता को याद कर भावुक हो रहे हैं.

इरफान खान
  • 3/8

बाबिल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता संग कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कई ऐसी यादें ताजा की हैं जिन्हें जान एक्टर के फैन्स भी खुश हो जाते हैं.

Advertisement
पिता इरफान संग बाबिल
  • 4/8

अब इरफान के बेटे ने नए साल के मौके पर भी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में बाबिल, पिता इरफान संग रिलैक्स कर रहे हैं. दोनों बेड पर आराम से सोते दिख रहे हैं.

पिता इरफान संग बाबिल
  • 5/8

वहीं एक ओर फोटो शेयर की गई है जहां पर दोनों बाप-बेटा किसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं. उस फोटो में दोनों की हंसी देखते ही बन रही है, वहीं इरफान का वो रूप देख आंखें नम भी होती हैं.

इरफान खान
  • 6/8

इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने एक  इमोशल नोट भी लिखा है. वे कहते हैं- अगला पड़ाव आपके बिना लेकिन आपकी अच्छाई के साथ. पब्लिक को हैपी न्यू ईयर

पिता इरफान संग बाबिल
  • 7/8

सोशल मीडिया पर बाबिल का ये पोस्ट वायरल हो गया है. लेकिन उससे भी ज्यादा वायरल हो गईं पिता-बेटे की वो बॉडिंग जो सभी का दिल जीत रही है. इससे पहले भी बाबिल ने अपने संग ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं.

इरफान खान
  • 8/8

मालूम हो कि इरफान  खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हो गया था. वे लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. अब इरफान तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है.

Photo Credit- Babil Instagram

Advertisement
Advertisement