यूं तो बॉलीवुड हमें कई दशकों से बढ़िया फिल्में देता आ रहा है, लेकिन साल 2000 अपने आप में अलग ही था. सालभर में 100 से ज्यादा फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड ने 2000 में भी कई बेहतरीन, मजेदार और रोमांचक फिल्मों को बनाकर रिलीज किया और दर्शकों के दिल जीत लिये. लेकिन एक चीज जिसपर विश्वास करना आपके लिए अभी भी मुश्किल होगा वो यह है कि आपकी और हमारी कई फेवरेट फिल्में साल 2022 में 22 साल पुरानी होने जा रही हैं.
आज हम आपको ऐसी ही 22 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2022 में अपने 22 साल पूरे कर लेंगी. पुरानी यादों को ताजा करने के लिए तैयार हो जाइए.
हेरा फेरी
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी को रिलीज हुए इस साल 22 साल पूरे हो जाएंगे. इस फिल्म में राजू, श्याम और बाबू भैया की मस्ती को हम सभी ने पसंद किया था. लेकिन कभी यह ख्याल किसी के मन में शायद ही आया होगा कि इस फिल्म को पर्दे पर आए इतना लंबा समय बीत चुका है. हेरा फेरी आज भी उसी तरह से दर्शकों को हंसाती है, जैसे रिलीज के समय इसने हंसाया था.
मोहब्बतें
शाहरुख खान को आर्यन के रोल में देखकर आखिर किसे उनपर क्रश नहीं हुआ था. गुरुकुल के प्रिंसिपल अमिताभ बच्चन और उनके स्टूडेंट्स की जिंदगी को बदलने आए आर्यन की कहानी को पर्दे पर आए 22 साल पूरे हो रहे हैं. आज भी इस फिल्म के गाने हमारे कानों में गूंजते हैं. शाहरुख और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री के तो क्या कहने थे!
धड़कन
22 साल हो गए हैं धड़कन के देव को 50 रुपये से 500 करोड़ का सफर पूरा किये हुए, लेकिन किसी को अभी तक यह समझ नहीं आया कि आखिर देव अमीर बना कैसे. देव, अंजलि और राम की ये कहानी आज भी फैंस के दिल में जगह बनाए हुए है. सुनील शेट्टी का डायलॉग 'मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा' आज भी लोग एक दूसरे के सामने मार ही देते हैं.
चल मेरे भाई
सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी को कई फिल्मों में साथ में देखा जा चुका है. दोनों असल जिंदगी में भी भाई जैसे हैं. लेकिन फिल्म चल मेरे भाई की बात ही अलग थी. छोटी भाई और बड़े भाई के बीच का प्यार और एक दूसरे के लिए कुछ भी कर जाने की उनकी शिद्दत के साथ-साथ इस फिल्म में कई बढ़िया कॉमिक मोमेंट्स भी थे. सही में यकीन नहीं होता कि इस फिल्म को रिलीज हुए इतना लंबा समय बीत चुका है.
बिच्छू
बॉबी देओल के मीम्स आज के समय में जितने फेमस हैं, एक समय पर खुद बॉबी भी उतने ही फेमस हुआ करते थे. उनकी फिल्में बादल और बिच्छू को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला था. बिच्छू में बॉबी देओल ने जबरदस्त काम किया था. साथ ही इस फिल्म में रानी मुखर्जी संग उनकी केमिस्ट्री के काफी चर्चे हुए थे. 2022 में इस फिल्म को 22 साल पूरे हो रहे हैं.
दुल्हन हम ले जाएंगे
सलमान खान और करीना कपूर से पहले सलमान खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी सुपरहिट हुआ करती थी. दोनों ने कई बढ़िया फिल्मों में साथ काम किया था. इसी में से एक मजेदार फिल्म थी दुल्हन हम ले जाएंगे. इस फिल्म में करिश्मा कपूर के तीन अलग स्टाइल वाले पिता और सलमान खान का मस्तीभरा अंदाज आखिर कौन भूल सकता है.
फिजा
करिश्मा कपूर ने अपने समय में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. साल 2000 उनके लिए काफी खास रहा था. बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज में एक रहीं करिश्मा कपूर को फिल्म फिजा में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ जमी थी. इसी फिल्म का गाना 'आजा माहिया' हम सभी ने अपने पूरे बचपन गलत गाया है.
सच बोलो आपने भी आ धूप मलूं मैं तेरे हाथों में को... आज थूक मलूं तेरे हाथ में गाया था न?!
कहो ना प्यार है
वैसे साल 2000 ही वो साल है जब ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. फिल्म के गाने, ऋतिक रोशन का जबरदस्त डांस, अमीषा पटेल संग उनकी जोड़ी और एक्शन को आखिर कोई कैसे भूल सकता है. यकीन नहीं होता हमारे ग्रीक गॉड को इंडस्ट्री में कदम रखे 22 साल हो गए हैं.
हद कर दी आपने
कॉमेडी किंग गोविंदा की कई बढ़िया फिल्में साल 2000 में आई थीं. उसी में से एक थी हद कर दी आपने. इस फिल्म में रानी मुखर्जी और गोविंदा की बढ़िया जोड़ी के साथ जबरदस्त कॉमेडी का डोज और खूबसूरत फॉरेन लोकेशन का मजा दर्शकों को लेने मिला था. ये फिल्म आज भी हमारे दिलों के करीब है.
हर दिल जो प्यार करेगा
रानी मुखर्जी के कोमा में आंसू बेहता हुआ मीम तो आपने देखा ही होगा. और रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा का टॉवल डांस वाला गाना पिया पिया आखिर कौन भूल सकता है. यही वो फिल्म है जिसने हमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का सही डोज दिया था.
जोरू का गुलाम
साल 2000 गोविंदा ने अपने नाम किया था. इस साल में गोविंदा की एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में रिलीज हुई थीं. इन्हीं में से एक थी जोरू का गुलाम. इस फिल्म में गोविंदा और कादर खान की आइकॉनिक जोड़ी नजर आई थी. ये दोनों की बेस्ट फिल्मों में से एक है.
जोश
2000 में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने एक फिल्म में रोमांस किया था तो दूसरी में बहन-भाई का रोल निभाया था. ये फिल्म थी जोश, जिसमें आपने शाहरुख और ऐश्वर्या दोनों को टपोरी स्टाइल में देखा. फिल्म में दिखे ईगल और बिच्छू गैंग की दुश्मनी से हमारी की यादें जुड़ी हैं.
रिफ्यूजी
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा साल 2000 में अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था. दोनों की फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी. अभिषेक बच्चन की इस फिल्म और एक्टर को खुद समय की मार झेलनी पड़ी है. फिल्म रिफ्यूजी बाद में कल्ट क्लासिक कहलाई और अभिषेक बच्चन आज के समय में इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. आज दोनों की रियल लाइफ फ्रेंडशिप की दाद दी जाती है. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी फिल्म को देखने के हम सभी को अजय बक्शी जैसा चार्म और रिया बनर्जी जैसा मजाकिया अंदाज चाहिए था.
क्या कहना
प्रीति जिंटा की इस फिल्म को आखिर कोई कैसे भूल सकता है. टीनएज प्रेग्नेंसी पर बनी फिल्म क्या कहना एक बड़े मैसेज को दर्शकों को देकर गई थी. यह अपने जैसी इकलौती फिल्म थी और इस फिल्म में प्रीमैरिटल सेक्स और टीनएज प्रेग्नेंसी जैसे बड़े मुद्दों को उठाया गया था.
कुंवारा
गोविंदा की एक और फिल्म जिसने दर्शकों का दिल इस साल जीता था, वो थी कुंवारा. ड्रामा और कॉमेडी के सही मिश्रण से बनी कुंवारा इस साल 22 साल पुरानी हो रही है. यकीन नहीं हो रहा ना?!
मेला
मेला के गुज्जर ने दर्शकों, खासकर बच्चों को डराया है उतना शायद ही किसी और ने डराया होगा. आमिर खान, फैजल खान और ट्विंकल खन्ना की इस फिल्म से मेकर्स को जितनी उम्मीदें थीं, सब फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ने तबाह कर दी थीं. इसी के साथ ट्विंकल खन्ना का फ़िल्मी करियर भी खत्म हो गया था.
मिशन कश्मीर
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की यह फिल्म ना सिर्फ उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, बल्कि इसने दर्शकों के दिनों में भी खास जगह बना ली थी. कश्मीर की खूबसूरत वादियों और फिल्म के गानों ने सभी का दिल खुश किया था.
पुकार
माधुरी दीक्षित और प्रभु देवा का 'के सरा सरा' सॉन्ग आज भी हम सबका फेवरेट है. इस गाने पर 90s के बच्चों ने खूब डांस किया है और प्रभु देवा को कॉपी करने की कोशिश की है. अब बूढ़ा महसूस हो रहा है?
जिस देश में गंगा रहता है
दो दशक पहले हम सभी ने गोविंदा और सोनाली बेंद्रे को साथ में बड़े पर्दे पर देखा था. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस, ड्रामा और इमोशंस भी भर-भरकर थे. इस फिल्म की याद हमें आज भी आती है.
राजू चाचा
अजय देवगन, विमल किंग और सिंघम होने से पहले हम सभी के 'राजू चाचा' थे. इस फिल्म में दिखाया गया हर 90s के बच्चे का सपना था. और काजोल और अजय देवगन की जोड़ी तो आज भी कमाल ही है.