scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बचपन तंगी में गुजरा, सड़क पर बिताई कई रातें, डेब्यू को तैयार 'बस्ती का हस्ती' रैपर

एमसी स्टैन
  • 1/8

सलमान खान की बदौलत 'बस्ती का हस्ती' रैपर एमसी स्टैन फिल्म 'फर्रे' से प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह एमसी स्टैन की डेब्यू फिल्म है. पर यहां तक पहुंच पाना रैपर के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. 

एमसी स्टैन
  • 2/8

यह एमसी स्टैन की डेब्यू फिल्म है. पर यहां तक पहुंच पाना रैपर के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. रैपर पुणे के रहने वाले हैं. बचपन से ही एमसी स्टैन का मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता था.

एमसी स्टैन
  • 3/8

उन्हें गाने लिखने का शौक था. ऐसे में केवल 12 साल की उम्र से रैपर ने कव्वाली गाने से शुरुआत की. एमसी, पॉपुलर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. 

Advertisement
एमसी स्टैन
  • 4/8

एमसी स्टैन की लाइफ में एक वक्त वो भी आया जब उनके पास पैसे नहीं थे. न जाने कितनी रातें रैपर ने सड़क पर सोकर गुजारी. पर इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 

एमसी स्टैन
  • 5/8

'फर्श से अर्श' तक पहुंचने के लिए एमसी स्टैन ने रैपिंग करनी शुरू की, जिसमें वो शुरू से ही अच्छे थे. गानों के जरिए एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी बदली. रातोरात करोड़पति स्टार बन गए. 

एमसी स्टैन
  • 6/8

एमसी स्टैन के सॉन्ग 'अस्तगफिरुल्लाह' ने न जाने कितने लोगों की सोच बदली. इस गाने में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली. 

एमसी स्टैन
  • 7/8

यूट्यूब पर इस गाने को अबतक करीब 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. आज, एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. स्टैन, रैपिंग से पहले बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे. एमसी स्टैन की नेट वर्थ करोड़ों में है. 

एमसी स्टैन
  • 8/8

रियलिटी शो में स्टैन ने गले में एक चेन पहनी थी, जिसपर रुपये का साइन बना था. वह करोड़ों की थी. एमसी स्टैन हर महीने अपने सॉन्ग्स और यूट्यूब, कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं. 

Advertisement
Advertisement