सलमान खान की बदौलत 'बस्ती का हस्ती' रैपर एमसी स्टैन फिल्म 'फर्रे' से प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह एमसी स्टैन की डेब्यू फिल्म है. पर यहां तक पहुंच पाना रैपर के लिए बिल्कुल आसान नहीं था.
यह एमसी स्टैन की डेब्यू फिल्म है. पर यहां तक पहुंच पाना रैपर के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. रैपर पुणे के रहने वाले हैं. बचपन से ही एमसी स्टैन का मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता था.
उन्हें गाने लिखने का शौक था. ऐसे में केवल 12 साल की उम्र से रैपर ने कव्वाली गाने से शुरुआत की. एमसी, पॉपुलर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं.
एमसी स्टैन की लाइफ में एक वक्त वो भी आया जब उनके पास पैसे नहीं थे. न जाने कितनी रातें रैपर ने सड़क पर सोकर गुजारी. पर इन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
'फर्श से अर्श' तक पहुंचने के लिए एमसी स्टैन ने रैपिंग करनी शुरू की, जिसमें वो शुरू से ही अच्छे थे. गानों के जरिए एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी बदली. रातोरात करोड़पति स्टार बन गए.
एमसी स्टैन के सॉन्ग 'अस्तगफिरुल्लाह' ने न जाने कितने लोगों की सोच बदली. इस गाने में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. एमसी स्टैन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें 'वाटा' गाने से पॉपुलैरिटी मिली.
यूट्यूब पर इस गाने को अबतक करीब 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. आज, एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. स्टैन, रैपिंग से पहले बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे. एमसी स्टैन की नेट वर्थ करोड़ों में है.