scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

30 Years Of Henna: कहां है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस? अदनान सामी, जावेद जाफरी संग रहा रिश्ता

जेबा बख्त‍ियार
  • 1/10

30 साल पहले आज ही के दिन यानी 28 जून 1991 को रिलीज फिल्म हिना रोमांट‍िक हिंदी फिल्मों में खास जगह रखती है. ऋष‍ि कपूर, जेबा बख्त‍ियार और अश्व‍िनी भावे स्टारर इस फिल्म से पाक‍िस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्त‍ियार को काफी शोहरत मिली थी. वे रातोरात स्टार बन गई थीं. आइए जानें 30 साल बाद अब कहां हैं जेबा बख्त‍ियार. 

हिना मूवी पोस्टर
  • 2/10

फिल्म हिना तीन लोगों के बीच की प्रेम कहानी है जिसमें ऋष‍ि कपूर ने चंदर प्रकाश, अश्व‍िनी भावे ने चांदनी और जेबा बख्त‍ियार ने पाक‍िस्तान के हिस्से के कश्मीर की लड़की हिना का किरदार निभाया था. हिना जेबा का बॉलीवुड डेब्यू था और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. 

हिना (ऋष‍ि कपूर-जेबा बख्त‍ियार-अश्व‍िनी भावे)
  • 3/10

हिना फिल्म की वजह से आज भी जेबा को लोग हिना के नाम से याद करते हैं. उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्क‍ि पाक‍िस्तान में भी अपनी इस ब्लॉकबस्टर मूवी से लोकप्र‍ियता हास‍िल की थी. हालांकि उन्होंने पाकिस्तानी टीवी सीर‍ियल अनारकली से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था.

Advertisement
जेबा बख्त‍ियार
  • 4/10

जेबा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्ख‍ियों बटोरी हैं. उन्होंने चार शाद‍ियां की हैं. पहली दो शाद‍ियों के बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्टर-कॉमेड‍ियन जावेद जाफरी से और फिर मशहूर सिंगर अदनान शामी के साथ शादी की थी. 

जेबा बख्त‍ियार
  • 5/10

उनकी पहली शादी 1982 में सलमान वल्ल‍ियानी के साथ, दूसरी शादी क्वेटा के शख्स से की थी. दोनों की एक बेटी बॉबी भी है, जिसे बाद में जेबा की बहन ने गोद ले लिया. यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और फिर 1989 में उन्होंने जावेद जाफरी संग शादी कर ली. 

जेबा बख्त‍ियार
  • 6/10

1990 में तलाक के बाद उनका नाम अदनान सामी संग सामने आया. जेबा और बदनान ने 1993 में शादी की जिससे उन्हें एक बेटा अजान हुआ. जेबा और अदनान का रिश्ता भी ट‍िक नहीं पाया और तीन साल दोनों ने तलाक ले लिया. 

जेबा बख्त‍ियार
  • 7/10

खैर, जेबा ने पर्सनल लाइफ की इस उथल पुथल के बावजूद अपना प्रोफेशनल लाइफ जारी रखा. वे हिना के बाद मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा, चीफ साह‍िब आद‍ि फिल्मों में नजर आईं. उन्हें पिछली बार 2015 में पाकिस्तानी फिल्म बिन रोए में देखा गया था. 

हिना (ऋष‍ि कपूर-जेबा बख्त‍ियार)
  • 8/10

पिछले साल ऋष‍ि कपूर के निधन पर जेबा ने इमोशनल पोस्ट साझा कर ऋष‍ि के जाने का अफसोस बया किया था. ऋष‍ि कपूर की मौत से उन्हें बड़ा झटका लगा था, जिसपर जेबा ने लिखा था- ऐसा लगता है हिना कल ही शूट हुई थी. मैं आपको बहुत मिस करूंगी और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. आप हमारे सुपरस्टार थे, मेरे चंदर प्रकाश...आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. 

जेबा बख्त‍ियार
  • 9/10

इन दिनों जेबा पाक‍िस्तान में हैं और आज भी फिल्मों में पर्दे के पीछे सक्र‍िय हैं. वे आए दिन इवेंट्स, अवॉर्ड शोज और अपने कर‍ियर के सुनहरे दिनों को याद करती रहती हैं.  
 

Advertisement
हिना (ऋष‍ि कपूर-जेबा बख्त‍ियार)
  • 10/10

जेबा बख्त‍ियार वीमेन्स एसोस‍िएशन फुटबॉल से भी जुड़ी हुई हैं. वे दीया W.F.C की चेरपर्सन हैं जो कि पाक‍िस्तान का सबसे पुराना वीमेन फुटबॉल एसोस‍िएशन है.

Photos: @zebabakhtiyar_official  

Advertisement
Advertisement