scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कपड़ों से लेकर बैग तक, जानिए कितना महंगा है कियारा आडवाणी का स्टाइल स्टेटमेंट

कियारा अडवाणी
  • 1/8

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में एक सफल मुकाम हासिल कर लिया है. 'फगली' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कियारा अब एक फिल्म के लिये करीब  3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो विज्ञापनों से भी अच्छा खासा कमा लेती हैं. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिये भी जाना जाता है. चलिये आज इसी बात पर कियारा अडवाणी के महंगे स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में भी जान लेते हैं. 

कियारा अडवाणी
  • 2/8

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को गूची (Gucci) की टी-शर्ट में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साधारण सी दिखने वाली टी-शर्ट की कीमत करीब 52 हजार रुपये थी. कैजुअल लुक में कियारा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. 

कियारा अडवाणी
  • 3/8

कहा जाता है कि कियारा को महंगी सैंडल और शूज का भी काफी शौक है. 'गुड न्यूज़' के प्रमोशन के वक्त उन्हें वाइट कलर के हाई-हील्स वाले स्नीकर्स में देखा गया था. आज की तारीख में वो स्नीकर्स लगभग 50 हजार रुपये के हैं. 

Advertisement
कियारा अडवाणी
  • 4/8

लगता है कि बॉलीवुड की प्रीति को गूची (Gucci) ब्रांड से कुछ ज्यादा ही प्यार है. वो इसलिये, क्योंकि टी-शर्ट के अलावा उन्हें एक बार गूची (Gucci) के व्हाइट शूज में भी देखा गया था. कियारा के वो शूज 46 हजार रुपये के थे. 

कियारा अडवाणी
  • 5/8

कियारा को सिर्फ महंगे शूज ही नहीं, बल्कि बैग भी काफी पसंद है. 2017 में एक्ट्रेस के पास एक Chanel का बैग था, उस वक्त उसकी कीमत 3.5 लाख रुपये थी. 
 

कियारा अडवाणी
  • 6/8

एक्ट्रेस को Burberry ब्रांड भी काफी पसंद है. एक दफा वो इसी ब्रांड की ब्लैक कलर की जैकेट में दिखाई दी थीं. कियारा की वो ब्लैक जैकेट एक लाख रुपये की थी, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. 

 

कियारा अडवाणी
  • 7/8

कियारा अडवाणी ने 'कबीर सिंह',  'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'शेरशाह' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्में करके बॉलीवुड में खुद की एक पहचान बना ली है. 'कबीर सिंह' और 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं.

कियारा अडवाणी
  • 8/8

कियारा प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कुछ समय पहले ही उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफयेर की खबरें भी सामने आई थीं. 'शेरशाह' की रिलीज के दौरान दोनों ही अकसर एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले घूमते नजर आते थे.

PHOTOS: Kiara Advani Instagram

Advertisement
Advertisement