scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

83: कपिल देव के रोल में हूबहू दिखे Ranveer singh, Deepika Padukone को देखकर होंगे हैरान

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 83 में भारत के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की इमोशनल कर देने वाली कहानी को पर्दे पर देखना उस ऐतिहासिक पल को फिर से जीने जैसा है. फिल्म में रणवीर सिंह ने जहां कपिल देव का रोल प्ले किया है. वहीं दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले किया है.

रणवीर सिंह-कपिल देव
  • 2/11

83 में रणवीर सिंह हूबहू भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की तरह नजर आए हैं. दोनों का लुक इस कदर मिलता जुलता है कि आप भी रियल और रील कपिल देव को पहचानने में गच्चा खा जाएं.

कपिल देव
  • 3/11


तारीफ करनी होगी उनकी जिन्होंने रणवीर सिंह का मेकअप किया है. 83 के उस दौर के कपिल देव की तस्वीरें देखने पर मालूम पड़ता है कि फिल्म में रणवीर सिंह का लुक उनसे कितना मैच करता है.

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 4/11

फिल्म में रणवीर सिंह का हेयरस्टाइल, मूंछें, फेस कट, कद-काठी, जॉ लाइन, बोलने का तरीका...रणवीर सिंह के लुक की हर एक बात कपिल देव की याद दिलाती है. ट्रेलर में जब जब रणवीर नजर आए हैं, कपिल देव जहन में आते हैं.

रणवीर सिंह
  • 5/11

मेकर्स ने रणवीर सिंह के लुक्स पर काफी बारीकी से काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि 83 के लिए रणवीर सिंह की कास्टिंग कहीं से भी गलत नहीं है. कपिल देव को खुद में उतारने में एक्टर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
  • 6/11

अब बात करते हैं दीपिका पादुकोण की. पति रणवीर सिंह संग उनकी ये चौथी फिल्म है. 83 में दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं. दीपिका शॉर्ट हेयर्स में नजर आ रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को पर्दे पर इस लुक में नहीं देखा गया है.

दीपिका पादुकोण
  • 7/11

दीपिका ने इस फिल्म में कैमियो प्ले किया है. दीपिका की स्क्रीन प्रेजेंस कम है लेकिन कम सीन्स में भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब होंगी. जैसा कि मूवी के ट्रेलर में दीपिका चंद फ्रेम्स में दिखी हैं, पर जहां ही नजर आई हैं उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
  • 8/11


रोमी भाटिया के लुक के साथ दीपिका पादुकोण न्याय करती दिखीं. दीपिका पादुकोण 83 का अहम हिस्सा हैं. जिस तरह रोमी भाटिया ने 83 का वर्ल्ड कप जीतने की जर्नी में पति कपिल देव का साथ निभाया था, ठीक वैसे ही दीपिका ने फिल्म में रणवीर के रोल को मजबूती दी है.

दीपिका पादुकोण
  • 9/11

दीपिका पादुकोण के रीसेंट लुक से अगर उनके रोमी भाटिया के किरदार को मेल करें तो दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर साथ देखने के लिए उनके फैंस एक्साइटेड हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 10/11

83 ट्रेलर में दीपिका और रणवीर के कई सीन्स साथ में दिखाए गए हैं. ट्रेलर में दीपिका कभी रणवीर को चियर अप करती दिखीं, कभी उन्हें मोटिवेट करती नजर आईं. रणवीर-दीपिका के बीच इमोशनल बॉन्ड भी देखने को मिलेगा.

दीपिका पादुकोण
  • 11/11

Photos: Instagram Fanclub

Advertisement
Advertisement