भारत के म्यूजिक माएस्ट्रो ए आर रहमान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. रहमान के बारे में तो फैंस बहुत कुछ जानते हैं. लेकिन आज हम उनकी दोनों बेटियां खतीजा और रहीमा के बारे में बात कर रहे हैं.
रहमान की दोनों ही बेटियां, पिता की तरह सिंगर हैं. खतीजा को हमेशा से पर्दे में देखा गया है. तो वहीं रहीमा काफी ग्लैमरस लुक्स में नजर आती हैं. दोनों बहनें एक दूसरे से इतनी अलग क्यों हैं, चलिए बताते हैं.
खतीजा रहमान को आप सभी ने सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा. खतीजा, रहमान की बड़ी बेटी हैं. वो भी पिता की तरह सिंगर हैं. खतीजा को हमेशा ही पर्दे में देखा गया है.
अपनी शादी को लेकर खतीजा रहमान चर्चा में आई थीं. इस दौरान कहा गया था कि ए आर रहमान अपनी बेटी पर पर्दे में रहने का दबाव बनाते हैं. इस बात को खुद खतीजा ने खारिज किया था.
खतीजा का कहना था कि उनके पर्दे में रहने का कारण उनका खुद का इस्लाम में विश्वास है. इससे उनके पेरेंट्स का लेना देना नहीं है. दूसरी तरफ खतीजा की बहन रहीमा फैशनेबल अंदाज में नजर आती हैं.
रहीमा रहमान को अक्सर ही ग्लैमरस और कूल लुक्स में देखा जाता है. सूट सलवार से लेकर खूबसूरत ड्रेस तक हर लुक में सोशल मीडिया पर रहीमा अपनी फोटो पोस्ट करती हैं.
रहीमा भी पिता ए आर रहमान की तरह म्यूजिशियन हैं. रहमान ने हमेशा इस बात को साफ रखा है कि उनके घर में हर किसी को अपने हिसाब से जीने की आजादी है.