scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस Aahana Kumra ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर, नजर आईं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

आहना कुमरा
  • 1/8

लिपस्ट‍िक अंडर माय बुर्का फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस आहना कुमरा अपनी बोल्ड कैरेक्टर्स ही नहीं बल्क‍ि बोल्ड फोटोज के लिए चर्चा में रहती हैं. आहना एक बार फिर अपनी बिकिनी प‍िक्चर को लेकर खबरों में छा गई हैं. उन्होंने रूफ टॉप पर स्व‍िम‍िंग पूल के एज पर बैठकर पोज देती नजर आईं. 

आहना कुमरा
  • 2/8

तस्वीर में आहना बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं. हवा में लहराते एक्ट्रेस के खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं. आहना ने इस फोटो को शेयर कर लिखा 'यूं हवा सी चलती है'. 

आहना कुमरा
  • 3/8

इसके साथ ही उन्होंने #sundaymornings लिखकर सुबह की ताजगी भरी हवा में अपनी खुशी जाह‍िर की है. आहना की तस्वीर में उनकी बैकग्रांउड फोटो भी कमाल की है. 

Advertisement
आहना कुमरा
  • 4/8

हरे भरे पहाड़, यलो शेड के घर और फिजाओं में हल्की धुंध, आहना की तस्वीर को प‍िक्चर परफेक्ट बना रही है. ऐसे माहौल में भला किसे सुबह के वक्त से प्यार ना हो. 

आहना कुमरा
  • 5/8

आहना की तस्वीर पर फैंस ने भी तारीफों के पुल बांधे हैं. एक यूजर ने लिखा 'तुम्हारी मुस्कान से प्यार हो गया है.' दूसरे ने लिखा 'गॉर्ज‍ियस' एक और यूजर ने लिखा 'आप तो अप्सरा लग रही हैं. कईयों की तारीफ के बीच एक यूजर ने बिकिनी में आहना को देख उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की. लिखा 'आपको ठंड नहीं लगती'. 

आहना कुमरा
  • 6/8

आहना पहले भी अपने बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. कुछ समय पहले उनकी ब्रालेस फोटोज खूब वायरल हुई थीं. इनमें आहना व्हाइट हाफ स्लीव लॉन्ग स्वेटर और व्हाइट शॉर्ट्स में देखी गई थीं. 

आहना कुमरा
  • 7/8

एक्ट्रेस की ये ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर ही लोगों का अटेंशन ग्रैब करती है. आहना अपनी तस्वीरों के अलावा बेबाक बयानों की वजह से भी लाइमलाइट लूटती हैं. वे किसी का स्टैंड लेने से या किसी के ख‍िलाफ बोलने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. 

आहना कुमरा
  • 8/8

आहना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार बावरी छोरी में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्म शमशेरा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. 

Photos: @aahanakumra_official

Advertisement
Advertisement