अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप की शादी हो गई है. आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से मुंबई में शादी रचाई. धूमधाम से हुई इस शादी में उनके कई दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए.
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की शादी का जश्न तीन दिन पहले शुरू हुआ था. दोनों की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी में परिवार समेत मेहमानों की मस्ती देखने को मिली. मेहंदी पार्टी का आयोजन भी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में किया गया था.
अपनी हल्दी के दिन आलिया और शेन खुश तो थे ही, साथ ही उन्हें रोमांटिक होते भी देखा गया. हल्दी से सने कपल की ये किसिंग फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. यंग कपल के फैंस इसे देख बेहद खुश थे.
सोशल मीडिया पर दूल्हे शेन ग्रेगोइर की वीडियो भी वायरल हो रही है. इसमें वो अपनी दुल्हन आलिया कश्यप को देख रोते हुए नजर आ रहे हैं. आलिया को देख शेन अपने इमोशन्स को नहीं रोक पाए और उनके आंसू छलक पड़े.
इसी के साथ न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की इनसाइड फोटोज भी शेयर की. उन्होंने अपनी सेरेमनी की झलक दिखाई. यहां आलिया और शेन को मंडप में सबके सामने Kiss करते देखा जा सकता है.
यूं तो दुल्हन को मंडप तक चुनरी और फूलों की छांव में भाई छोड़ने जाते हैं. लेकिन आलिया कश्यप के लिए इस खास रस्म को उनकी दोस्तों ने निभाया. वो सभी दुल्हन आलिया का हाथ दूल्हे शेन के हाथों में देकर आईं. इसमें आलिया की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस खुशी कपूर को भी देखा जा सकता है.
शादी की एक और फोटो में रस्मों को निभाते एक दूसरे की आंखों में डूबे कपल को देखा जा सकता है. आलिया और शेन का रोमांस यहां भी कम नहीं था. उनके चेहरे की खुशी भी देखने लायक है.
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की शादी का रिसेप्शन भी 11 दिसंबर को ही था. दिन में शादी के बाद कपल ने रात में दोस्तों और फिल्मी सितारों के साथ पार्टी की. यहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन समेत कई एक्टर्स पहुंचे थे.
बेटी की शादी पर अनुराग कश्यप भी बेहद खुश थे. साथ ही उन्हें भी इमोशनल होते देखा गया. पैपराजी से मुलाकात के वक्त अनुराग की आंखों में आंसू थे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी है, दुनिया को देखने दिया जाए कि वो रो रहे हैं.
(फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम)