अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया स्टार हैं. आलिया पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं और अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर (Shane Gregoire) के साथ रोमांटिक ट्रिप पर गई थीं.
आलिया कश्यप के नए वीडियो ब्लॉग में उन्हें बॉयफ्रेंड शेन के साथ समय एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. दोनों साथ में कर्जत घूमने गए थे. यह दोनों की एनिवर्सरी ट्रिप थी. इससे पहले आलिया ने वीडियो शेयर कर शेन का मुंबई आना और लोकल कुजीन को चखना दिखाया था.
नए वीडियो में आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर साथ में कर्जत घूमते नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपने रिश्ते की पहली सालगिरह को मनाने के लिए यह ट्रिप प्लान की थी. आलिया ने बताया कि वह अपनी और शेन को पहली वर्चुअल डेट को वह दिन मानती हैं जब दोनों रिश्ते में आए.
अपने वीडियो के ब्लॉग में आलिया कश्यप कहती हैं - हम कर्जत के एक रिजॉर्ट में रह रहे हैं. इस रिजॉर्ट में सिर्फ हम ही लोग रुके हुए हैं और यह काफी कूल है. इसके बाद आलिया ने शेन के रोमांटिक अंदाज के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शेन उनके लिए फूल और चीजकेक लेकर आए थे.
वीडियो में आलिया कश्यप ने अपने लेक साइड रिजॉर्ट के रूम और गार्डन का टूर भी दर्शकों को करवाया. इस वीडियो में फनी पल वो था जब शेन ने अपनी भाजी के साथ आठ पाव खाकर आलिया को चौंका दिया. वीडियो के अंत में दोनों मुंबई लौट गए. आलिया ने बताया कि भारतीय खाना खाकर शेन की तबीयत खराब हो गई है.
आलिया कश्यप ने इंस्टाग्राम पर भी पहली एनिवर्सरी की खुशी में पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने शेन और अपनी फोटोज के साथ बना मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बेस्ट फ्रेंड के साथ बेस्ट 365 दिन, जो मैं दुनिया की किसी चीज के लिए बदलना नहीं चाहूंगी. मुझे प्यार करने और प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया. मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी.'
बता दें कि कुछ समय पहले शेयर किए वीडियो में आलिया कश्यप ने पिता अनुराग कश्यप संग मिलकर शेन को पानी पूरी खिलाई थी. पानी पूरी खाकर शेन के होश उड़ गए थे. इसके अलावा उन्होंने सेव पूरी और समोसा भी खाया था, जो उन्हें काफी पसंद आया था.
आलिया कश्यप पिता से मिलने के लिए भी भारत आई थीं. कुछ समय पहले ही अनुराग कश्यप की हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद आलिया भारत आईं. आलिया कश्यप पिता अनुराग के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही थीं. वैसे आलिया कश्यप अमेरिका के लॉस एंजलिस में रहती हैं.