आलिया कश्यप लॉस एंजेलिस से मुंबई आई हुई हैं और पिता अनुराग संग उनके घर में रह रही हैं. ऐसे में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने नए वीडियो में बताया है कि उन्होंने मुंबई में अपना हफ्ता कैसे गुजारा.
आलिया कश्यप के हफ्ते में थेरेपी सेशन से लेकर दोस्त खुशी कपूर से मुलाकात, ढेर सारे खाने का मजा लेना और बॉयफ्रेंड शेन संग डेट शामिल रहीं. आलिया कश्यप ने अपने वीकेंड की शुरुआत में बताया कि उन्होंने सोमवार को ही दो थेरेपी सेशन ले लिए थे. उन्होंने आगे बताया कि पूरे हफ्ते उन्होंने थेरेपी ली है.
थेरेपी के लिए आलिया कश्यप के साथ उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर गए थे. आलिया कश्यप पहले ही बता चुकी हैं कि वह एंग्जायटी और डिप्रेशन का शिकार हैं. थेरेपी के अलावा आलिया कश्यप ने बताया कि वह और शेन उनके कई दोस्तों से भी मिले हैं.
आलिया कश्यप के दोस्तों में जावेद जाफरी के बच्चे अलाविया और मीजान शामिल हैं. उनके साथ आलिया ने कई रेस्टोरेंट्स में जाकर खाने का स्वाद लिया. साथ ही अपनी बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर के साथ भी आलिया कश्यप ने क्वालिटी टाइम बिताया. वीडियो में आलिया और खुशी को साथ में नेल सैलून जाते भी देखा जा सकता है.
आलिया कश्यप और उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर को आलिया की मां आरती बजाज के साथ समय बिताते हुए भी देखा जा सकता है. साथ में डिनर करते हुए आरती बजाज ने शेन को जलेबी और रबड़ी खिलाई. वहीं आलिया ने खुद को और शेन को भारतीय खाने से ब्रेक देते हुए ब्रोकोली चेडर सूप बनाया.
जहां वह अपने सूप को लेकर खुश थीं वहीं शेन ने कहा कि वह थोड़े निराश है कि उन्हें भारतीय खाना खाने नहीं मिला. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से आलिया कश्यप अपने कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने अपनी मां से मुलाकात, शेन का भारतीय व्यंजन चखना और अपनी एक साल की एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन तक काफी कुछ दिखाया है.
इतना ही नहीं आलिया कश्यप ने पिता अनुराग कश्यप के साथ बनाया एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कुछ मुश्किल सवालों जैसे अगर वह प्रेग्नेंट हो गईं तो अनुराग क्या करेंगे, शादी से पहले सेक्स करने में अनुराग की राय, बॉयफ्रेंड के साथ स्लीप ओवर करना और बॉयफ्रेंड शेन उन्हें पसंद हैं या नहीं, को पूछा था.
इसके अलावा आलिया कश्यप ने मां आरती बजाज से भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछे थे. आलिया के वीडियो वायरल हुए थे और फैंस ने इनपर रिएक्शन भी दिया था. उनके सवाल अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. अनुराग कश्यप ने अपने जवाबों से फैंस के दिल जरूर जीते थे.
मालूम हो कि आलिया कश्यप यूएस के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस में रहती हैं. आलिया लॉस एंजेलिस में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. वह भारत में एक महीने की छुट्टियां मनाने आई हैं. साथ में उनके बॉयफ्रेंड शेन भी हैं. आलिया कश्यप अपने माता-पिता और दोस्तों संग अपने समय को एन्जॉय कर रही हैं.