आमिर खान की बेटी आयरा खान की जल्द शादी होने वाली है. 18 नवंबर 2022 को आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई की. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस सगाई की फोटोज वायरल हैं. नुपुर शिखरे ने इंस्टा पर सगाई की इंसाइड फोटोज शेयर की हैं. इन्हें देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
सगाई की ये ड्रीमी तस्वीरें वर्थ वॉचिंग है. स्ट्रैपलेस रेड गाउन में आयरा स्टनिंग लगीं. वहीं नुपुर शिखरे भी कम हैंडसम नहीं लगे. क्लासिक ब्लैक टक्सीडो को नुपुर ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक बो टाई संग पहना. नुपुर और आयरा की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.
नुपुर ने सगाई की 4 खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कपल स्माइल करते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहा है. दोनों साथ में खूबसूरत लगे.
नुपुर ने सगाई के दिन अपनी लेडीलव को खास अंदाज में प्रपोज भी किया. परफेक्ट जेंटलमैन की तरह नुपुर ने घुटनों पर बैठकर आयरा से अपने दिल की बात कही.
आयरा और नुपुर ने साथ में डांस भी किया. कपल की खूबसूरत तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल है. नुपुर ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
नुपर और आयरा एक दूसरे का साथ पाकर बेहद खुश हैं. बेटी को खुश और लाइफ में सेटल होता देख आमिर खान हैप्पी हैं. आमिर ने बेटी की सगाई में डांस भी किया. इवेंट में किरण राव अपने बेटे आजाद संग पहुंची थीं.
आयरा के मंगेतर नुपुर शिखरे फिटनेस कोच हैं. इरा और नुपुर की मुलाकात 2020 में हुई थी. तुरंत वे अच्छे दोस्त बने. पिछले 3 सालों में कपल ने एकसाथ काफी समय बिताया. रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद कपल साथ में रोमांटिक फोटोज शेयर करने के अलावा पब्लिकली प्यार का इजहार भी करता रहता है.