scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं आमिर खान की बेटी आयरा, दोस्तों संग की मस्ती

आयरा खान
  • 1/8

आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को कनेक्ट रखती हैं. आयरा अपने पिता आमिर संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. 
 

दोस्त संग आयरा खान
  • 2/8

आयरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बेबाकी से शेयर करती हैं. वे बोल्ड फोटोज को लेकर कभी-कभी कंट्रोवर्सी में भी रहती हैं लेकिन एक्ट्रेस को ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में आयरा ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं. 

दोस्त संग आयरा खान
  • 3/8

फोटोज में वे अपने दोस्तों के साथ हैं और स्विमिंग पूल में चिल कर रही हैं. वे और उनकी फ्रेंड ब्लैक कलर की बिकिनी में हैं. दोनों साथ में मस्ती कर रही हैं और पोज देती नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
दोस्तों संग आयरा खान
  • 4/8

आरया इस दौरान काफी खुश हैं. फैंस भी आयरा की फोटोज देख खुश हो गए हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. फोटोज के साथ आयरा ने कैप्शन में लिखा- 'हम लोग स्विम वीयर मॉडल्स भी हो सकते हैं. इस पूल में स्प्लैश करने का यही कारण है. वो भी इस गर्मी में.'

आयरा खान
  • 5/8

इस बार की गर्मी ने तो वाकई में सभी को परेशान कर दिया है. मार्च से ही देश के अधिकांश हिस्सों में जमकर गर्मी पड़ रही है. लेकिन आयरा को पता है कि गर्मी से निपटने का समाधान क्या है. फोटोज पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'आप शानदार लग रही हो'. एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'मुंबई की गर्मी'. एक अन्य शख्स ने लिखा- 'इस हीट वेव में कुछ राहत.'
 

बॉयफ्रेंड संग आयरा खान
  • 6/8

आयरा खान के साथ वैसे इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड नजर नहीं आ रहे हैं. आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को फैंस पसंद भी करते हैं. 
 

पिता आमिर संग आयरा
  • 7/8

आयरा की बात करें तो वे आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उनका एक भाई भी है जिसका नाम जुनैद खान है. आयरा डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार रह चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दफा इसपर खुलकर बात भी की थी.

बेटी आयरा संग आमिर खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @khan.ira

Advertisement
Advertisement