आमिर खान की बेटी इरा खान ने लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए शानदार पहल की है. उन्होंने जॉब वेकेंसी निकाली है जिसकी पूरी डिटेल उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर डाली है. मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए इरा का यह कदम सराहनीय है. इरा ने पोस्ट में यह भी बताया है कि यह काम कब शुरू होने वाला है और इच्छुक कैंडिडेट कहां अप्लाई कर सकते हैं.
इरा ने पोस्ट में बताया कि उन्हें 25 इंटर्न्स की जरूरत है जो कि मेंटल हेल्थ में लोगों की मदद करने में इंटरेस्ट रखते हों. यह एक महीने की इंटर्नशिप होगी जिसके लिए कैंडिडेट को पांच हजार रुपये सैलरी भी दी जाएगी. इरा को देशभर के अलग-अलग राज्यों से इंटर्न्स की जरूरत है.
इस तरह वे लोग अलग-अलग भाषा बोलने वाले सभी लोगों की सहायता कर सकते हैं. इंटर्न का काम जरूरतमंद को कॉल करना और ईमेल के जरिए उनसे संपर्क करना होगा. यह 8 घंटे की शिफ्ट होगी जो कि 22 मार्च से शुरू हो जाएगी.
अपने इस पोस्ट में इरा ने एक ईमेल एड्रेस भी मेंशन किया है जिसमें इच्छुक कैंडिडेट इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इरा ने ऐसे लोगों से भी आवेदन मांगे हैं, जो इस काम के लिए मुफ्त में वोलंटियरिंग करने के इच्छुक हैं.
मेंटल हेल्थ से जुड़ा इरा का यह कदम भले ही छोटी सी शुरुआत हो, पर किसी के लिए यह फायदेमंद जरूर साबित होगा. लॉकडाउन के बाद से देश में मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे लोगों की काफी संख्या सामने आई है. जहां कुछ लोग अपनी परेशानी खुलकर कह रहे हैं तो वहीं कई लोग अब भी इसे साझा करने में संकोच महसूस करते हैं.
इरा ने भी पिछले साल मेंटल हेल्थ डे के मौके पर एक वीडियो शेयर कर डिप्रेशन से जूझने का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि वे चार साल से डिप्रेशन से लड़ रही हैं. उन्होंने बताया- 'हेलो मैं डिप्रेस्ड हूं. पिछले चार साल से. मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं'.
'अभी इस समय बेहतर हूं. इस वीडियो के जरिए इरा कह रही है कि वे सभी को अपनी जिंदगी की उस जर्नी पर ले जाने चाहती हैं जहां पर वे डिप्रेशन से एक जंग लड़ रही हैं. वीडियो के अंत में वे एक सवाल छोड़ जाती हैं- मेरे पास सबकुछ है फिर मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं?'
डिप्रेशन पर खुलकर बोलने वाली इरा की हिम्मत की सभी ने दाद दी थी. वैसे इस वक्त इरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग रिलेशनशिप की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. वे आए दिन नुपुर के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
दोनों पार्टीज-फंक्शंस में भी साथ स्पॉट किए गए हैं. हाल ही में अलीबॉग में जब इरा के रिलेटिव की शादी हुई थी, तब नुपुर भी शादी में शामिल हुए थे. दोनों की फोटोज भी चर्चा में रही थीं.