आयरा खान और नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में जहां आमिर खान का परिवार साथ हंसता-खेलता पैपराजी को पोज करता नजर आया. जहां इस पार्टी से आमिर की एक्स-वाइफ किरण राव गायब दिखीं. वहीं बॉलीवुड सितारों ने खूब महफिल सजाई. जया बच्चन से लेकर हेमा मालिनी, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, सुष्मिता सेन, जूही चावला, अनिल कपूर समेत सेलेब्स ने शिरकत की. देखिए फोटोज...
नूपुर शिखरे संग आयरा खान ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी रचाई. उदयपुर में ये ग्रैंड वेडिंग की गई. मुंबई में 13 जनवरी को कपल की रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां आयरा ट्रेडिशनल ब्राइडल आउटफिट में दिखीं. आयरा ने लाल रंग का हेवी वर्क वाला लहंगा पहना था. वहीं पति नूपुर ने ब्लैक नेहरू कॉलर्ड कुर्ता और सलवार मैच की थी.
आमिर खान इस रिसेप्शन में सबसे पहले पहुंचे. उनके साथ बेटे जुनैद और आजाद भी डैशिंग लुक में दिखे. कपल को आशीर्वाद देने बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे वहां मौजूद दिखे. अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन के साथ आए.
इस पार्टी में कटरीना कैफ अकेले पहुंचीं. आइवरी प्रिंट लहंगे में एक्ट्रेस का लुक बेहद खूबसूरत और रॉयल लग रहा था. ग्रेसफुली एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिया.
देर रात मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पार्टी में पहुंचे. नीता ब्लैक शिमरी साड़ी में खूबसूरत लगीं. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी पत्नी को कॉम्प्लिमेंट करते दिखे.
देर रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे करीब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी पार्टी में पहुंचे. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. सूट में वो स्वैग से एंट्री लेते दिखे. एक्टर ने पार्टी की सारी लाइमलाइट ही लूट ली.
जया बच्चन, श्वेता के साथ रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुईं. मां-बेटी दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में डैजल करती दिखीं. जया रिसेप्शन में ब्लू कलर के प्रिंटेड सूट में दिखीं. वहीं बेटी श्वेता भी मल्टीकलर काफ्तान सूट पहने नजर आईं. उन्होंने बाल खुले रखे थे और मिनिमल मेकअप किया था.
वहीं रणबीर कपूर भी आइवरी कलर के शॉर्ट कुर्ते के साथ नेहरू जैकेट और पैंट में दिखे. उनका स्टाइल एकदम क्लासी था. पैप्स को पोज देकर रणबीर चुपचाप अंदर चले गए.
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी भी आयरा-नूपुर को आशीर्वाद देने बेटी ईशा देओल के साथ पार्टी में पहुंचीं. हल्की गुलाबी साड़ी में वो बहुत खूबसूरत लगीं. वहीं बेटी ईशा ने ओशियन ब्लू साड़ी पहनी थी.