scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पिता आमिर खान के तलाक पर पहली बार बोलीं इरा, बचपन में झेली ये गंभीर बीमारी

इरा खान
  • 1/10

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक IGTV वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में इरा ने बताया कि आमिर की बेटी होने के चलते उन्हें क्या फायदे मिले हैं. उन्होंने अपने डिप्रेशन, मेंटल हेल्थ और अपने माता-पिता के तलाक को लेकर भी बातें कहीं. आमिर और रीना के अलग होने के बारे में इरा ने कहा कि इस बात के चलते वह कभी भयभीत नहीं हुईं.

इरा खान
  • 2/10

इरा ने बताया कि इस बात के चलते उन्हें कभी डर नहीं लगा, उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों के भीतर ये डर पैदा कर सकता है लेकिन उनके मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

इरा खान
  • 3/10

उन्होंने कहा 'आज मैं आपको मेरी सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं. पैसों को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. मेरे माता-पिता, मेरे दोस्त उन्होंने कभी मुझे किसी चीज का कोई दवाब नहीं दिया.'

Advertisement
इरा खान
  • 4/10

वीडियो में इरा खान ने अपने मां-पापा के तलाक जिक्र करते हुए कहा, "जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता का तलाक हो गया लेकिन उसको लेकर मुझे कोई सदमा नहीं पहुंचा. मेरे मां-बाप के तलाक के बाद भी वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं, कोई बिखरा हुआ परिवार नहीं है."

इरा खान
  • 5/10

इरा ने इस वीडियो में ये भी बताया कि यहां तक कि जब उन्हें टीबी हुआ था तब भी वह डरी हुई नहीं थीं. उन्होंने कहा कि जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी हुआ. तो टीबी भी मेरे लिए इतनी बुरी चीज नहीं थी कि मैं दुखी हूं.

इरा खान
  • 6/10

आमिर खान की बेटी इरा खान कई बार गंभीर मुद्दों पर बात करती हैं. इस बार अपने डिप्रेशन की वजह बताने के लिए इरा ने बेबाकी से जवाब दिया है. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इरा खान
  • 7/10

बता दें कि इसी वीडियो में इरा ने अपने योन शोषण को लेकर भी बातें कही हैं. वह बड़ी बेबाकी से इन मुद्दों पर बात करती नजर आ रही हैं.

इरा खान
  • 8/10

इरा ने कहा, "जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था. तो मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई. हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं."

इरा खान और आमिर खान
  • 9/10

उन्होंने कहा, "मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को अपनी जिंदगी से जुड़े हर पल बता सकती हूं, पर क्या बताऊं. वह मुझसे पूछेंगे क्यों? तो मैं क्या बताऊंगी. मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं. इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया और उनसे दूर कर दिया है ."

Advertisement
इरा खान
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement