scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लाल सिंह चड्ढा से पहले भी कई रीमेक बना चुके आमिर खान, क्या आपको है मालूम?

आमिर खान
  • 1/9

इन दिनों बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का रीमेक है. 
 

आमिर खान
  • 2/9

ये पहली दफा नहीं है जब आमिर खान किसी हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं. इससे पहले भी  वो कई हॉलीवुड रीमेक मूवीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. 

आमिर खान
  • 3/9

धूम 3- आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक और उदय चोपड़ा स्टारर फिल्म धूम 3 ने रिलीज होते ही हर जगह धूम मचा दी थी. अगर धूम 3 देखी है, तो ये भी जान लीजिये कि आमिर खान की ये फिल्म भी हॉलीवुड मूवी  'द प्रस्टीज' का रीमेक है. 

Advertisement
आमिर खान
  • 4/9

दिल है के मानता नहीं- महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान और पूजा भट्ट ने अहम भूमिका अदा की थी. परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दिल है के मानता नहीं हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपेंड वन नाइट' का रीमेक है.

आमिर खान
  • 5/9

जो जीता वही सिकंदर- 1992 में रिलीज हुई ये बॉलीवुड फिल्म हॉलीवुड की 'ब्रेकिंग अवे' मूवी से प्रेरित होकर बनाई गई थी. मंसूर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 

आमिर खान
  • 6/9

हम हैं राही प्यार के- आमिर खान और जूही चावला स्टारर ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'हाउसबोट' का अनऑफिशियल रीमेक है, जो कि बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक है. मूवी की कहानी के साथ-साथ इसके गानों को भी खूब पसंद किया था. 
 

आमिर खान
  • 7/9

अकेले हम अकेले तुम- 1995 में रिलीज हुई अकेले हम अकेले तुम में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं. अकेले हम अकेले तुम हॉलीवुड मूवी 'क्रामर vs क्रामर' का रीमेक है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. 

आमिर खान
  • 8/9

गुलाम- गुलाम बॉलीवुड की चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. 1954 में बनी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'ऑन द वॉटरफ्रंट' से इंसपायड होकर बनाई गई थी. 

आमिर खान, करीना कपूर खान
  • 9/9

अब तक आमिर खान ने जितनी भी हॉलीवुड मूवीज के रीमेक में काम किया है. वो सारी फिल्में हिट हुई हैं. अब देखते हैं कि करीना कपूर के साथ वो लाल सिंह चड्डा में क्या कमाल दिखाते हैं. 

PHOTOS: Instagram 

Advertisement
Advertisement
Advertisement