scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

9 साल का हुआ आमिर खान का बेटा, सेलिब्रेशन में पहुंचीं बेटी इरा खान

आजाद और इरा खान
  • 1/6

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का बेटा आजाद बुधवार को 9 साल का हो गया. कोरोना काल में आजाद ने अपना बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया. ये छोटी सी बर्थडे पार्टी पंचगनी में आयोजित की गई जिसमें आमिर की बेटी इरा खान भी शामिल हुईं.

आजाद
  • 2/6

इरा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इरा ने तस्वीरें शेयर करते हुए आजाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

इरा खान
  • 3/6

उन्होंने माइनक्राफ्ट थीम में आयोजित की गई बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Cutttiiieeepaaatoootttiiieee Happy Birthday! सबसे कूल बेबी ब्रदर को जो मैं मांग सकती थी.

Advertisement
आजाद और इरा खान
  • 4/6

एक तस्वीर में आजाद माइनक्राफ्ट थीम बर्थडे पार्टी के अपने आउटफिट में नजर आ रहा है. एक अन्य तस्वीर में आजाद केक कटिंग करता दिखाई पड़ रहा है.

इरा खान
  • 5/6

इरा खान और आजाद ने इस साल की अपनी दिवाली पंचगनी स्थित अपने घर पर ही बिताई. दोनों भाई बहनों ने आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली मिठाइयों से थोड़ा दूरी बनाकर रखी. 

इरा खान
  • 6/6

बजाए इसके उन्होंने साथ में बैठकर इस साल रोस्टेड मार्शमैलो एन्जॉय किए. इस खास मौके की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं जिन्हें काफी शेयर किया गया.

Advertisement
Advertisement