scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोरोना काल में हुए नुकसान से बॉलीवुड को उबारेंगे तीनों खान, रिलीज होंगी मेगा बजट फिल्में

शाहरुख-सलमान
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीनों खान को ऐसे संकटमोचक के रूप में देखा जाता है जो हर बार मुश्किल परिस्थितियों में भी  ऐसा कमाल कर दिखाते हैं कि सब कुछ फिर पटरी पर लौटता दिख जाता है. कोरोना काल में बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ है. मेकर्स को करोड़ों का घाटा हुआ है. ऐसे में सारी उम्मीदें बॉलीवुड के तीनों खानो से लगी हैं.

शाहरुख
  • 2/10

2020 में तीनों ही खान की कोई ना कोई मेगा बजट फिल्म रिलीज होने जा रही है. सबसे पहले बात अगर शाहरुख खान की करें तो खबर है कि वे फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. 200 करोड़ के बजट पर बनने वाली इस फिल्म के जरिए शाहरुख अपने जोरदार कमबैक की तैयारी कर रहे हैं.

शाहरुख
  • 3/10

सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में अगर शाहरुख खान कुछ कमाल कर जाते हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होना तय माना जा रहा है.
 

Advertisement
शाहरुख
  • 4/10

पठान में शाहरुख संग जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को दुनिया के कई देशों में शूट किया जा रहा है. अबू धाबी में तो एक्शन सीन्स के लिए खास तैयारी की जा रही है.

आमिर खान
  • 5/10

अब बात करते है बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की, जो लंबे समय से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से चर्चा से में बने हुए हैं. 105 करोड़ के बजट पर बन रही इस फिल्म से भी सभी को खासा उम्मीदें हैं.

आमिर खान
  • 6/10

फिल्म के कई पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और फिल्म में आमिर के अतरंगी लुक्स भी ट्रेंड कर गए हैं. ऐसे में लंबे समय बाद आमिर खान से भी एक बहुत बड़ी हिट फिल्म की दरकार है. 

आमिर खान
  • 7/10

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर संग अपनी केमिस्ट्री जमाने वाले हैं. 3 इडियट्स और तलाश में भी दोनों ने साथ में काम किया था. फिल्म को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है.

सलमान खान
  • 8/10

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अगले साल एक नहीं बल्कि दो फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार दिख रहे हैं. उनकी मच अवेटेड राधे को ईद के मौके पर रिलीज किया जा सकता है.

सलमान खान
  • 9/10

100 करोड़+ बजट पर बनी प्रभुदेवा की राधे को लेकर फैन्स का उत्साह देखते ही बन रहा है. फिल्म का सिर्फ टीजर रिलीज किया गया है, लेकिन फैन्स अभी से इसे सलमान के करियर की बहुत बड़ी हिट बता रहे हैं. ऐसे में इंडस्ट्री को कोरोना काल में सलमान की इस फिल्म से काफी आस है.

Advertisement
सलमान खान
  • 10/10

एक्टर एक और फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो करते दिखने वाले हैं. सलमान, डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में एक सिख कॉप का रोल प्ले कर सकते हैं. इस फिल्म का भी अच्छा-खासा बजट बताया जा रहा है. इसे भी 2021 में रिलीज करने की प्लानिंग है.

Advertisement
Advertisement