किलर लुक्स, डैशिंग पर्सनैलिटी, चार्मिंग स्माइल, अतरंगी अंदाज, क्रिएटिव आउटफिट्स और कद- काठी में एक नंबर.... हां, यही सब इस एक्टर के लिए कहा जाएगा. अगर इससे परे कुछ कहते हैं तो थोड़ा गलत हो जाएगा. वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आने वाले आशिम गुलाटी, इंडस्ट्री में तो कुछ खास पहचान बना नहीं पाए, पर दर्शकों के बीच अपनी पर्सनैलिटी से खूब पहचाने गए. कहना गलत नहीं होगा, यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर, हां, दो सेलेब्स के हमशक्ल जरूर लगते हैं. आपको यकीन नहीं हो रहा तो इनकी फोटो सबूत हैं.
दिल्ली में पैदा हुए आशिम का शुरुआती दौर कुछ अच्छा नहीं रहा. काफी स्ट्रगल के बाद इन्हें रोल मिले. आशिम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई सालों तक रिजेक्शन्स देखने के बाद उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया कि इंडस्ट्री में स्ट्रगल काफी ज्यादा है. आज भी आशिम को रिजेक्शन्स मिलते हैं, लेकिन वह उसे पॉजिटिवली लेते हैं. जब उन्हें 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' की स्क्रिप्ट मिली तो उन्होंने सुनते ही इस करने के लिए हां कह दी थी.
आशिम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. सीरियल का नाम था 'गुलमोहर ग्रैंड'. हां, जानते हैं, आरने में से न जाने कितने लोगों को तो इस सीरियल का नाम भी पता नहीं होगा. 'नील गुजराल' बनकर यह दर्शकों के सामने तो आए, पर रातोंरात गायब भी हो गए. मतलब इन्हें लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया.
केवल एक सीरियल के बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मन बनाया. 'तुम बिन 2' में यह अमर बनकर दर्शकों के सामने आए. पर चले नहीं. जबकि, इन्होंने एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ डेब्यू किया था, फिर भी अपना चार्म फैन्स के बीच बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए.
इसी साल आशिम की एक और फिल्म आई, नाम था 'ये है आशिकी'. नहीं चल पाई. बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई. फिर इन्होंने अपना मन बदला और टीवी की दुनिया में वापसी की. स्टार प्लस के सीरियल 'दिल संभल जा जरा' में यह गुलाटी के रोल में दिखे. इसी साल तेजस्वी प्रकाश जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ इन्होंने एक और सीरियल किया, नाम था 'कर्ण संगिनी'.
सीरियल बिल्कुल भी नहीं चला, जबकि इससे हर किसी को उम्मीद थी. इनके साथ तेजस्वी भी डूबीं. फिल्मों में और टीवी सीरियलों में काम करके आशिम ने हार मान ली. धीरे-धीरे जब ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया मजबूत होने लगी तो इन्होंने अपना लक यहां अपनाया.
साल 2020 में 'हॉस्टेजेज' में यह नजर आए. पर क्योंकि एक्टर दर्शकों के बीच इतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे तो इन्हें इस वेब सीरीज से खास पहचान भी नहीं मिली. अब आशिम बड़े- बड़े एक्टर्स संग नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' 3 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
ट्रेलर इसका दमदार और धमाकेदार नजर आ रहा है. चर्चा भी इसकी खूब हो रही है. फैन्स नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिती राव हैदरी को अहम भूमिकाओं में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. रही बात आशिम की तो यह भी एक बड़ा और अहम रोल इस वेब सीरीज में निभाते नजर आएंगे.
पुख्ता तौर पर तो नहीं, पर हां, इतना जरूर है कि इस बार का अपना यह किरदार और पहचान दोनों की जगह दर्शकों के दिलों में बनाने में यह कामयाब जरूर होंगे. आशिम के सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डालें, तो इनके केवल एक लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं, पर वेब सीरीज के बाद इनकी संख्या बढ़ती तय सी लग रही है.