अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ मालदीव वेकेशन पर हैं. अभिषेक मालदीव में अपनी फैमिली के साथ बेहद लग्जरियस रिजॉर्ट में ठहरे हैं. उन्होंने रविवार को अपने रिजॉर्ट से एक लाजवाब दृश्य साझा किया था. बच्चन फैमिली वीआईपी स्टार्स हैं, ऐसे में उनके ठहरने की जगह भी कम वीआईपी नहीं होगी. आइए जानें इस रिजॉर्ट में रुकने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
अभिषेक और उनका परिवार The Amilla रिजॉर्ट एंड रेजिडेंसेस में रुके हुए हैं. इस रिजॉर्ट में गेस्ट के ठहरने के लिए 2-20 विलास हैं. गेस्ट के रुकने के लिए रिजॉर्ट में विलास का यह नंबर देख एक बार को लग सकता है कि यहां कुछ ही लोगों के रुकने की जगह है, पर जितना कम उतना बढ़िया इंतजाम. द अमिला रिजॉर्ट एंड रेजिडेंस भी ऐसा ही है.
समंदर किनारे बसा यह पूल विला बेहद महंगा है. यहां एक रात रुकने की कीमत एक हजार डॉलर यानी 76 हजार रुपये हैं. यह ऐसे ही इतना एक्सपेंसिव नहीं है.
इस रिजॉर्ट विला में हर तरह की सुविधा मौजूद है. आरामदायक बेड पर लेटे हुए ही बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. इस विला में प्राइवेट बालकनी भी है.
यह विला Snorkel (ब्रीदिंग ट्यूब के सहारे पानी के अंदर और सतह पर तैराकी करना) के लिए परफेक्ट है. सीधे विला से पानी में उतरकर यहां की मरीन लाइफ का जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है.
रिजॉर्ट में अलग-अलग कीमत के विला मौजूद हैं. यह 1300 डॉलर से लेकर 13700 डॉलर तक की कीमत पर मिल जाएंगे. भारतीय करेंसी के मुताबिक यहां 96 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के विलाज हैं.
इस लग्जरिस विला की इन्हीं खासियत की वजह से वेबसाइट पर इसे विला नहीं बल्कि estate के तौर पर इसकी पहचान बताई गई है 'The Amilla Villa Estate'. यहां का सिक्स बेडरूम ईस्टेट 19000 डॉलर यानी 14 लाख रुपये प्रति रात की कीमत पर है.
अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने इस विला से समंदर का शानदार नजारा साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में सारकास्टिक होते हुए लिखा- 'सुबह उठने के लिए यह कोई बुरा नजारा नहीं है.' ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी यहां की फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा- 'सूरज...हवा और जन्नत'.
बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या मालदीव में अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन के लिए आए हैं. आराध्या का बर्थडे 16 नवंबर को है. फैमिली के इस वेकेशन से अंदाजा लगा सकते हैं कि वे बेटी के 10वें बर्थडे को खास बनाने के लिए इस खूबसूरत विला में ठहरे हैं.