scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लंबे समय बाद घर से निकले अभ‍िषेक, 4 हफ्तों तक अस्पताल में थे भर्ती

अभ‍िषेक बच्चन
  • 1/8

बॉलीवुड स्टार अभ‍िषेक बच्चन लंबे समय बाद घर से बाहर स्पॉट किए गए. पिछले दिनों कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के कारण अभ‍िषेक चार हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने घर पर भी सख्त एहतियात बरते और अब वे दोबारा फिट होकर काम पर लौटने को तैयार हैं. 
 

अभ‍िषेक बच्चन
  • 2/8

उन्हें कार में मास्क लगाए स्पॉट किया गया. हालांकि इस बात की खबर नहीं है कि वे बाहर किस काम से निकले पर इतना जरूर है कि अब वे पहले से बिल्कुल फ‍िट हैं. 

(Photo: Yogen Shah)

अभ‍िषेक बच्चन
  • 3/8

अस्पताल में एडमिट होने से पहले अभ‍िषेक की सीरीज ब्रीद 2 रिलीज हो चुकी थी. सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अभ‍िषेक ने भी फैंस को धन्यवाद दिया और उनका आभार जताया था. 
 

Advertisement
अभ‍िषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, आराध्या बच्चन
  • 4/8

इस बीच उनके पिता अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया और कुछ देर में अभ‍िषेक के टेस्ट रिजल्ट्स भी पॉजिट‍िव मिले. उनके एडमिट होने के दूसरे दिन ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए और अस्पताल में एडमिट हुए. 
 

अभ‍िषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन
  • 5/8

अस्पताल में रहने के दौरान भी अभ‍िषेक अपने फैंस से संपर्क में रहे. शुभचिंतकों के मैसेजेज और दुआओं पर उन्होंने सभी का आभार जताया था. चार हफ्तों तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद वे घर लौटे. 
 

अभ‍िषेक बच्चन
  • 6/8

बता दें लॉकडाउन के दौरान अभ‍िषेक ब्रीद 2 की डबिंग करते नजर आए थे. वे रेगुलरली अपने काम पर पूरे एहतियात के साथ जाते दिख जाते थे. लेक‍िन कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उनके सभी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर ब्रेक लग गया. 

(Photo: Yogen Shah)

अभ‍िषेक बच्चन
  • 7/8

अब जब वे स्वस्थ्स हो गए हैं तो काम पर लौटने की तैयारी में हैं. अमिताभ बच्चन ने भी तबीयत सुधरने के बाद कौन बनेगा करोड़पति की शूट‍िंग शुरू कर दी है. 
 

अभ‍िषेक बच्चन
  • 8/8

तो बता दें अभ‍िषेक के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें बिग बुल, लूडो, बॉब बिस्वास शामिल है. बिग बुल से अभ‍िषेक का लुक जारी हो चुका है. इसमें उनके साथ इल‍ियाना डिक्रूज अपोजिट रोल में हैं.  
 

Advertisement
Advertisement