scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पेशे से प्रोफेसर हैं अमिताभ के हमशक्ल शशिकांत, कोरोना काल में कर रहे लोगों की मदद

अमिताभ बच्चन
  • 1/9

मेगास्टार अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य से जुड़ी जन मुहिमों में हिस्सा लेते रहे हैं. उन्हें पल्स पोलियो अभियान में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए लोगों को जागरूक करते देखा गया. अमिताभ कोरोना महामारी के दौर में भी इसके बचाव के उपायों पर अमल का संदेश देते नजर आए. लेकिन हम यहां सदी के इस महानायक की नहीं उनके एक हमशक्ल शशिकांत पेडवाल की बात करने जा रहे हैं.  
 

शशिकांत पेडवाल
  • 2/9

अमिताभ जैसे ही गेटअप में हमेशा नजर आने वाले शशिकांत उनकी आवाज की भी अच्छी कॉपी कर सकते हैं. शशिकांत इन दिनों एक मिशन पर हैं. ये मिशन हैं कोविड-19 पीड़ित मरीजों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाना. शशिकांत वीडियो कॉलिंग के जरिए मरीजों से बात करते हैं और सोच हमेशा पॉजिटिव रखने का संदेश देते हैं. शशिकांत अब तक 350 कोविड मरीजों से बात कर चुके हैं. पेशे से शशिकांत प्रोफेसर हैं और सरकारी टैक्निकल इंस्टीट्यूट ITI में पढ़ाते हैं. 

शशिकांत पेडवाल
  • 3/9

शशिकांत अपने पसंदीदा कलाकार अमिताभ बच्चन के हावभाव को कॉपी करने के साथ उन्हीं की वेशभूषा में हमेशा दिखने की कोशिश करते हैं. चश्मा भी वो उन्हीं के स्टाइल का पहनते हैं. शशिकांत के मुताबिक 2011 में पहली बार उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला था, अब तक दो बार वे महानायक से मिल चुके है. पहली बार अमिताभ के घर पर शशिकांत ने उन्हें अपनी तस्वीरों का एलबम दिखाया था. शशिकांत दूसरी बार अमिताभ से नागराज मंजुले की आने वाली फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग के दौरान मिले. इस फिल्म में शशिकांत को बिग बी के लॉन्ग शॉट्स में काम करने का मौका भी मिला. 

Advertisement
शशिकांत पेडवाल
  • 4/9

दरअसल, शशिकांत जब कॉलेज में पढ़ते थे तो सब दोस्त उन्हें अमिताभ का हमशक्ल कहते थे. तभी शशिकांत ने अमिताभ के कुछ डॉयलॉग याद किए और कॉलेज के इवेंट्स में उन्हें सुनाना शुरू कर दिया. कोरोना महामारी की दस्तक से पहले से ही शशिकांत एनजीओ और अस्पतालों में जाकर लोगों का मनोरजंन करते रहे हैं. शशिकांत के मुताबिक वो पहले भी कैंसर मरीजों से जाकर मिलते रहे हैं. जब अमिताभ बच्चन के गेटअप में ही ऐसा करते थे तो मरीजों को उन से मिलकर बहुत खुशी होती थी. 
 

शशिकांत पेडवाल
  • 5/9

इस बार शशिकांत वीडियो कॉल के जरिये कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे है. ऐसे ही कुछ मरीजों से आजतक ने बात की. मोहन गायकवाड़ ने आजतक को बताया कि वे पिछले 15 दिनों से पुणे शिवाजीनगर COEP मैदान के जम्बो कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे है. लेकिन पिछले दिनों अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले कलाकार ने वीडियो कॉलिंग के जरिए उनका हाल पूछा तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसी ही प्रतिक्रिया एक और कोरोना शिवाजी माधले ने दी. माधले के मुताबिक उन्हें वीडियो कॉल पर बात करने से बड़ी खुशी हुई. 
 

शशिकांत पेडवाल
  • 6/9


बुजुर्ग महिला श्रीमती भोंसले से शशिकांत ने अमिताभ के रूप में बात की तो वे खुशी से फूली नहीं समाई. जम्बो अस्पताल के CEO अंबर आयदे ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला करीब एक घंटा पहले ही तैयार हो कर बैठ गईं कि ‘अमिताभ बच्चन’ वीडियो कॉल पर उनसे बात करने वाले हैं. शशिकांत ने जब बात करना शुरू किया तो महिला की आंखें भर आईं. 
 

शशिकांत पेडवाल
  • 7/9


जम्बो अस्पताल के CEO अंबर आयदे के मुताबिक़ शशिकांत ने अभी तक 350 मरीजों से बात करके उनका मनोबल बढ़ाया है. ये देखा गया कि इलाज के दौरान नाराज रहने वाले या अपने में गुमसुम रहने वाले मरीजों में सकारात्मक बदलाव देखा गया.  
 

शशिकांत पेडवाल
  • 8/9

अंबर आयदे का कहना है कि शशिकांत निस्वार्थ भावना से ये काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शशिकांत के अमिताभ के गेटअप में कोविड मरीजों से बाते करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि कोविड महामारी की दस्तक से पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से उनके वीडियो को पसंद किया जाता रहा है. 

शशिकांत पेडवाल
  • 9/9


शशिकांत कहते हैं कि उन्हें मरीजों से बात कर उनमें जोश भरना, उन्हें तनाव से मुक्ति दिलाना, खुद भी बहुत अच्छा लग रहा है. शशिकांत के मुताबिक इससे उनके मन को खुशी मिलती है. शशिकांत देश -विदेश में कई इवेंट्स में हिस्सा लेने के साथ कई टीवी कार्यक्रमों में देखे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement